सलूणी बाजार में बिछने लगा कोलतार

By: May 6th, 2019 12:11 am

सलूणी—प्रदेश के अग्रणी मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ की सलूणी को स्वच्छ व सुंदर कस्बा बनाने की मुहिम रंग लाने लगी है। ‘दिव्य हिमाचल’ में सलूणी कस्बे की लड़खड़ाई सफाई व्यवस्था को लेकर प्रकाशित समाचार के बाद उपमंडलीय प्रशासन पूरी तरह हरकत में आ गया है। कस्बे की नालियों को साफ  कर पानी की निकासी को बेहतर बनाने के बाद अब लोकनिर्माण विभाग ने बाजार में फिलिंग कोलतार बिछाने का काम भी आरंभ कर दिया है। उल्लेखनीय है कि गत दिनों ‘दिव्य हिमाचल’ ने सलूणी कस्बे की गंदगी से अटी पड़ी नालियों से उठने वाली बदबू और साफ-सफाई बेहतर न होने से लोगों को पेश आ रही मुश्किलों का समाचार प्रमुखता से प्रकाशित किया था। ‘दिव्य हिमाचल’ में समाचार प्रकाशित होने के दूसरे दिन से ही उपमंडलीय प्रशासन ने कस्बे को चकाचक करने का काम आरंभ कर दिया था। इसके पहले चरण में गंदगी से अटी पड़ी नालियों की सफाई कर पानी की निकासी को बेहतर बनाया गया। अब दूसरे चरण में कस्बे के मार्ग के उबड़- खाबड़ हिस्से को फिलिंग से भरकर कोलतार बिछाया जा रहा है। उधर, लोक निर्माण विभाग सलूणी मंडल के एक्सईएन पीसी शर्मा ने बताया कि नालियों की निकासी व्यवस्था को बेहतर बनाने के साथ ही अब कोलतार बिछाने का कार्य भी आरंभ कर दिया है। बहरहाल, कस्बे की जनता ने जनहित की समस्या को प्रभावी तरीके से उठाकर हल करवाने के लिए ‘दिव्य हिमाचल’  को थैंक्स कहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App