सलूणी में शोभायात्रा से नाग जातर मेले का आगाज

By: May 15th, 2019 12:10 am

सलूणी—जनपद का ऐतिहासिक दो दिवसीय नाग जातर मेला मंगलवार का विधिवत तरीके से शुभारंभ हो गया। मेले के शुभारंभ मौके पर कुंटेडी गांव के वयोवद्ध स्व. निहाला राम के घर से शोभायात्रा निकाली गई, जो कि सलूणी मैदान में आकर समाप्त हुई।  मंगलवार सवेरे मेले के प्रथम दिन परंपरा के मुताबिक सलूणी के कुंटेडी गांव से ढोल-नगाड़ों सहित कमेटी प्रधान लेख राज व क्षेत्र के लोग जातर लेकर नाग मंदिर पहंुचे। सदियों से चली आ रही परंपरा अनुसार दिन की शुरुआत चुराही नाटी से की गई। चुराह के नृतक दलों ने पारंपरिक वेशभूषा में सज धज कर चुराही नाटी प्रस्तुत की। इस दौरान भद्रवाह के विधायक दलीप परिहार ने भी लोकनृतकों के संग चुराही नाटी। बाहरी क्षेत्र व स्थानीय लोगों ने दिन भर चुराही नाटी देखने का लुत्फ उठाया।  जातर मेले के दौरान सजी अस्थायी दुकानों पर मंगलवार को लोगों ने जमकर खरीददारी का लुत्फ  उठाया। लोगों की भीड़ देखकर बाहरी स्थलों से आए कारोबारियों के चेहरे भी खिले दिखे। मंगलवार को जातर मेले के दौरान आयोजित वालीबाल प्रतियोगिता में दिन भर रोमांचक मुकाबलों का दौर जारी रहा। जातर मेले का समापन बुधवार को होगा। उधर, जातर मेले में कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस प्रशासन ने भी कडे़ बंदोबस्त किए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App