सांगला के ग्रामीणों ने जानी बैकिंग

By: May 15th, 2019 12:05 am

सांगला—सांगला के मानव उत्थान सेवा समिति हाल में मंगलवार को भारतीय रिजर्व बैंक चंडीगढ़ द्वारा एक दिवसीय ग्राहक जागरूक्ता शिविर का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में भारतीय रिजर्व बैंक चंडीगढ़ के उप महाप्रबंधक एस वेंकटटा रमन बतौर मुख्यातिथी शिरकत की। शिविर में सांगला तहसील के रक्छम, बटसेरी, थैमगारंग, सांगला, कामरू, चांसू व शौंग के ग्रामीणों सहित स्वमः सहायता ग्रुप के महिलाओं ने भाग लिया। युको बैंक प्रबंधक टीसी नेगी व भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंधक अजय कुमार शर्मा ने कार्यक्रम का शुंभारम करते हुए बैंक में दी जाने वाली सभी प्रकार के लोन व डिपोजिट पर मिलने वाले लाभ के बारें में जानकारी दी। इसके बाद भारतीय रिजर्व बैंक चंडीगढ़ के अधिकारी राजन सैनी ने एटीएम में होने वाले फ्रोड व इससे बचने के टिप्स देते हुए बताया कि हमें बैंक खाते से जुड़ी सभी जानकारी, एकाउंट नंबर, एटीएम नंबर, सभी प्रकार के पिन  व कोड पूर्ण रूप से गोपनिय रखना चाहिए व बैंक से काई भी कार्य हो उसे लिखित रूप में ही देना चाहिए, बैंक आपके एकाउंट व एटीएम की कोई भी जानकारी फोन पर नहीं लेता है। उन्होंने बताया कि बैंक से लोन लेते समय हस्ताक्षर के दौरान सभी दस्तावेजों के पढ़ना चाहिए व सभी विश्यों जानकारी लेनी चाहिए। लोन लेने के दौरान इन्शोरेंस करवाना आवश्यक है। 60 साल से अधिक आयु वाले नागरिकों की सुविधा के लिए आवश्यक होने पर बैंक कर्मचारी आपके घर पर बैंक सेवा देंगे। उन्होंने जानकारी दी है कि साईवर फ्राड से बचने के लिए हमें अनावश्यक मोबाईल एप डाउनलोड नहीं करना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में ग्रामीणों ने अपने सवालो को रखा जिसका निदान मौके पर ही किया गया  व्यापार मंडल सांगला के उपप्रधान शिव कुमार ने एसबीआई कर्मचारियों के बुरे व्यव्हार पर आपत्ती दर्ज की। इस अवसर पर प्रधान ग्राम पंचायत सांगला , प्रधान व्यापार मंडल सांगला शेखर नेगी, जेएसडब्लू के अधिकारी, सहित करीब 200 ग्रामीणों ने भाग लिया। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App