सांप के डसने से मोटरबोट चालक की मौत

By: May 17th, 2019 12:05 am

स्वारघाट—पुलिस थाना स्वारघाट के तहत ग्राम पंचायत टाली के गांव ज्योर से संबंध रखने वाले एक मोटरबोट चालक की सांप के काटने से मौत हो गई। युवक की पहचान प्रेम लाल (32) पुत्र स्व. नंद लाल निवासी गांव ज्योर के रूप में हुई है। प्रेम लाल गोबिंदसागर झील के ज्योरीपतन घाट पर यात्रियों को मोटरबोट से झील आर-पार करवाता था। प्रेम लाल गरीब परिवार से संबंध रखता था और किसी मोटरबोट संचालक की बोट चलाकर परिवार का पालन-पोषण करता था। उसकी आकस्मिक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। जानकारी के अनुसार प्रेम लाल बुधवार देर शाम ज्योर घाट से यात्रियों को झील पार छोड़कर दोबारा ज्योर बोट घाट पर आया और जैसे ही उसने बोट को बांधने के लिए बोट से छलांग लगाई उसका पैर वहां पर कुंडली मारकर बैठे जहरीले सांप पर पड़ गया और सांप ने उसे टांग पर डस लिया। सांप इतना जहरीला था कि युवक प्रेम लाल डंसने के कुछ ही मिनटों में बेहोश हो गया। उसका साथी उसे किसी तरह ज्योर बस अड्डे तक लाया और वहां से उसे प्राथमिक चिकित्सा केंद्र स्वारघाट की 108 एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल बिलासपुर ले जाया गया। यहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गुरुवार को प्रेम लाल के शव का पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंपा गया। ज्योर श्मशानघाट पर उसका दाह संस्कार कर दिया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App