साई यूनिवर्सिटी के होनहारों ने झटके मेडल

By: May 16th, 2019 12:02 am

पालमपुर में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में चीफ  मैनेजिंग डायरेक्टर  इंजीनियर तुषार पुंज ने बढ़ाया छात्रों का मान

पालमपुर -श्री साई यूनिवर्सिटी पालमपुर में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसका संचालन यूनिवर्सिटी के डीन इंजीनियरिंग, डा. आरपीपी सिंह ने किया। यूनिवर्सिटी के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर केके अवस्थी के अनुसार इस समारोह का शुभारंभ श्री साई ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूटस के चीफ  मैनेजिंग डायरेक्टर  इंजीनियर तुषार पुंज ने दीप प्रज्वलित करके किया, जो कि इस समारोह के मुख्य अतिथि थे। इस समारोह के दौरान यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी के सभी स्ट्रीम के 150 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जिन प्रतिस्पर्धाओं में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया,व थी टॉपर इन एकेडिमिक्स, टॉपर इन टेक्निकल इंक 2019 (फॉर पोस्टर मेकिंग, बेस्ट परेजेंटेशन एंड बेस्ट कॅन्सेप्ट), एंड टर्म एग्जामिनेशन, मिड टर्म एग्जामिनेशन और ज्यादातर खेलों में भागीदारी। इन प्रतिस्पर्धाओं में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के तक्षम महाजन ने फस्ट पॅाजिशन हासिल की व सिविल इंजीनियरिंग के अतुल और लक्ष्य ने ज्यादातर खेलों में भागीदारी पर इनाम प्राप्त किए। सभी स्ट्रीम के 65 छात्र-छात्राओं ने अन्य प्रतिस्पर्धाओं  में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किए। इस समारोह का मुख्य उद्देश्य  छात्र-छात्राओं के बीच कंपीटेटिव स्पिरट को बनाए रखना था, जो कि आज के जीवन शैली में बहुत ही जरूरी है। इस अवसर  पर इंजीनियर तुषार पुंज ने छात्र-छात्राओं को मेडल और ट्रॉफी वितरित किए और बधाई दी और कहा कि आज का युग बहुत ही कंपीटीशन का युग है,  जिसमें हमें हमेशा हर प्रतिस्पर्धा में भाग लेने के लिए तैयार रहना चाहिए और हमारे चरित्र की ऑल राउंड डिवेलपमेंट होनी चाहिए। इस मौके पर यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ.एसके मलिक, कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन डा. जाहिद अली व अन्य सभी विभागाध्यक्ष भी मौजूद थे।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App