साई संजीवनी इंस्टीच्यूट की 40 छात्राओं को मिली नौकरी

By: May 8th, 2019 12:08 am

सोलन—साई संजीवनी इंस्टीच्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में छात्राओं के लिए मंगलवार को कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया गया। जिसमंे 40 छात्राओं ने भाग लिया। यह प्लेसमंेट अपोलो होम हेल्थकेयर लिमिटेड द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें वहां से आई हुई टीम में मीनाक्षी शर्मा आरपेशनल हैड, पीयूष सेठी एग्जीक्यूटिव हैड, रविंद्र खडंका  एचआर विभाग एंव विजेला नर्सिंग हैड ने छात्राओं को विभिन्न कसौटी पर परखा। उन्होंनें सबसे पहले एक लिखित परीक्षा लेकर छात्राओं को परख कर उसके बाद हर छात्रा का व्यक्तिगत साक्षात्कार किया। जिसमें सभी छत्राओं का सिलेक्शन मौके पर ही किया गया। संस्थान के निदेशक संजय अग्रवाल ने बताया कि बताया कि इस कैंपस इंटरव्यू में संस्थान के आठवें बैच 2016-2019 के पास आउट होने वाले अंतिम वर्ष के सभी छात्राओं ने भाग लिया। इस गु्रप में चयनित हुई छात्राआंे को अपोलो हेल्थकेयर में पोस्टिगं मिलेगी और जंहा उन्हें लगभग 19 हजार रुपए सेलरी दी जाएगी।  इस अवसर पर चयनित छात्राओं ने संस्थान के डारेक्टर डा. संजय अग्रवाल, प्रिंसिपल अनंत गौतम और अध्यापिकाओं का धन्यवाद किया। इस इंटरव्यु में छात्राओं अम्बिका, अमरिता, आंचल, बबीता, एकता, हेमा, हिमशिखा, काजल, काजल, कल्पना, कंचन, करिश्मा, कुसुम, माधवी, महिमा, मनीषा, मन्नत, मिथलेश, मोनिका, मुस्कान, नवनीत, नीलम, नेहा, पारुल आदि छात्राओं ने भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App