साई संजीवनी नर्सिंग कालेज में नर्सिज-डे पर कार्यक्रम

सोलन – शहर के साई संजीवनी नर्सिंग कालेज में नर्सिज-डे के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान प्रमुख डा. संजय अग्रवाल ने की। उन्होंने प्रशिक्षु नर्सिज को इस दिवस की महत्त्वता के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि हर वर्ष नर्सिज-डे 12 मई को नर्सिंग व्यवसाय की जन्मदाता फ्लोरेंस नाइटइगिंल के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है। नर्सिज वीक की शुरुआत छह मई से हुई, जिसके अंतर्गत संस्थान में कई गतिविधियों का आयोजन किया गया। इन गतिविधियों में कालेज की प्रशिक्षु नर्सों तथा अन्य सभी स्टाफ  के कर्मचारियों ने भाग लिया। नर्सिज-डे के उपलक्ष्य पर संस्थान में नए बैच की छात्राओं ने शपथ ग्रहण की। प्रशिक्षु नर्सों ने शपथ ली कि वे बीमार एवं दुखियों की सेवा पूरे तन-मन से करेंगी। वह अपनी सेवाएं बिना किसी भेदभाव के सभी को प्रदान करेंगी। अमीरी-गरीबी, जात-पात, धर्मपंथ सभी को भुलाकर सभी मरीजों एंव दुखियों की सेवा पूरी निष्ठा से करेंगी। छात्राओं को शपथ संस्थान की अध्यापिका श्वेता द्वारा दिलाई गई। इसके अतिरिक्त संस्थान में भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष और तृतीय वर्ष की कुछ छात्राओं ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में मालविका ने प्रथम स्थान, वर्तिका ने दूसरा तथा प्रीती गर्ग ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।  इस मौके पर संस्थान के निदेशक संजय अग्रवाल, प्राचार्य अनंत गौतम, अध्यापिकाएं शुक्ला घोष, अंकिता, श्वेता, मानयता, नियति, प्रतिभा, दिपीका सहित सभी प्रशिक्षु नर्सिज मौजूद रही।