सात दिन में न्याय न मिला तो प्रदर्शन

By: May 2nd, 2019 12:08 am

शिमला में हुए गैंगरेप के आरोपियों को पकड़ने की जिला कांग्रेस कमेटी ने उठाई आवाज

चंबा –जिला कांग्रेस कमेटी चंबा ने बुधवार को शिमला में युवती के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म घटना के मामले के विरोध में उपायुक्त हरिकेश मीणा के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया है। उन्होंने सात दिनों के भीतर सरकार की ओर से पीडि़ता को कोई न्याय न मिलने की सूरत में जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करने की दो टूक सुनाई है। जिला कांग्रेस कमेटी चंबा ने जल्द इस मामले में संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ  कड़ी कार्रवाई करने की मांग भी उठाई है। प्रतिनिधिमंडल की अगवाई जिला कांग्रेस कमेटी प्रधान नीरज नैयर ने की। उन्होंने बताया कि प्रदेश में प्रतिदिन आपराधिक मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसी कड़ी में शिमला में 19 वर्षीय छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना काफी निंदनीय है, लेकिन ऐसे मामले में प्रदेश सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है, जिस पर राज्यपाल को तत्काल प्रभाव से प्रदेश सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए। लोकसभा चुनावों के कारण पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा गई है। पुलिस प्रशासन व सामान्य प्रशासन पर मुख्यमंत्री व प्रदेश कैबिनेट के अन्य सदस्यों की पकड़ एकदम ढीली हो गई है। प्रदेश सरकार ने महिला सुरक्षा से संबंधित गुडि़या हेल्पलाइन ऐप को जारी कर दी है, लेकिन आज तक किसी महिला को कोई लाभ नहीं पहुंच पाया है। यदि शिमला में युवती के साथ दुष्कर्म से पहले पूरी सहायता मांगने पर पुलिस मदद करती, तो इस शर्मनाक घटना को रोका जा सकता था। इस घटना ने सरकार के महिला सुरक्षा के दावों की पोल भी खोल दी है। उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच करवाने का आदेश व एसआईटी गठित करना नाकाफी है। इस मौके पर पूर्व जिप सदस्य राजकुमार, लियाकत अली खान, अब्दुल गनी, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कपिल भूषण, जगदीश हांडा, रमेश शर्मा, जितेंद्र सूर्या व नरेश राणा आदि भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App