सात राज्यों की 59 सीटों पर वोटिंग आज

By: May 12th, 2019 12:02 am

नई दिल्ली – लोकसभा चुनाव के छठे चरण में सात राज्यों की 59 सीटों पर सोमवार को वोटिंग होने जा रही है। इसके साथ ही, त्रिपुरा में रद्द हो चुके 168 बूथों पर दोबारा वोटिंग कराई जाएगी। जिन 59 सीटों पर वोटिंग होने जा रही है, उनमें बीजेपी ने 2014 में 44 सीटें जीती थी, जबकि एनडीए ने 46 सीट पर जीत दर्ज की। इस चरण में 1.13 लाख बूथ पर 10.16 करोड़ मतदाता 979 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। 2014 के नतीजों के हिसाब से देखा जाए तो बीजेपी इस चरण में सबसे मजबूत पार्टी नज़र आती है, क्योंकि उसे 59 में से 44 सीटों पर जीत मिली थी, वहीं 59 सीटों पर कांग्रेस के सिर्फ दो सांसद चुन कर आए थे। छठे चरण में उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, मध्य प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा की 59 सीटों पर 101647624 वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। चुनाव आयोग ने छठे चरण की वोटिंग के लिए इन सात राज्यों में कुल 113167 मतदान केंद्र बनाए हैं। यूपी में 14 सीटों सुलतानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही की सीट पर मतदान होगा। छठे चरण में बिहार की आठ सीटों वाल्मीकिनगर, गोपालगंज, सीवान, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, महाराजगंज और वैशाली में मतदान होगा। इस चरण में मध्य प्रदेश की आठ सीटों मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ में मतदान होना है। पश्चिम बंगाल में छठे चरण में आठ सीटों तामलुक, कांठी, घाटल, झारग्राम, मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुरा और बिष्णुपुर में वोटिंग हो रही है। इस चरण में झारखंड की चार सीटों गिरिध, धनबाद, जमशेदपुर और सिंहभूम पर मतदान होगा। इसके अलावा छठे चरण में हरियाणा की सभी 10 सीटों और दिल्ली की सभी सात सीटों पर मतदान होना है। दांव पर है इन दिग्गजों की साख ः अखिलेश यादव, रीता बहुगुणा जोशी, मेनका गांधी, साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, मनोज तिवारी, शीला दीक्षित, गौतम गंभी, रमेश बिधूड़ी, विजेंदर सिंह, डा. हर्षवर्द्धन, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, दीपेंद्र हुड्डा, दुष्यंत चौटाला, वीरेंद्र सिंह, कुलदीप बिश्नोई, राधामोहन, कीर्ति आजाद


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App