सावधान… आगे आरटीओ बैरियर है

स्वारघाट बैरियर के दोनों ओर लगेंगे सूचना बोर्ड, लोगों को मिलेगी सुविधा

बिलासपुर – आरटीओ बैरियर स्वारघाट के दोनों ओर अब वाहनों की सुविधा के लिए मार्गदर्शक बोर्ड लगेंगे। करीब एक किलोमीटर के दायरे में लगने वाले इन बोर्डों के माध्यम से परिवहन विभाग लोगों को आगे बैरियर होने की सूचना देगा। हर 100 से 200 मीटर की उचित दूरी पर यह सूचना बोर्ड लगेंगे। आरटीओ बिलासपुर सिद्धार्थ आचार्य ने बताया कि हाल ही में आरटीओ बैरियर स्वारघाट को शिफ्ट कर फोरेस्ट नाके के समीप स्थानांतरित किया गया है। अब बैरियर मोड़ पर स्थापित होने के कारण वाहनों को इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है। इसके चलते कई दफा तेज रफ्तार से आने वाले कुछ वाहनों को विभाग की टीम को खुद रोकना पड़ टैक्स एकत्रित करना पड़ रहा है। ऐसे में वाहन चालकों की सुविधा को देखते हुए अब बैरियर के दोनों ओर आगे आरटीओ बैरियर होने की सूचना देने वाले बोर्ड लगाए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि कुछ वाहन चोरी छिपे दूसरे रास्तों से होकर बैरियर पर टैक्स की अदायगी के बिना ही निकल जाते थे। ऐसा करने पर विभाग को रोजाना चपत लग रही थी। चोर रास्तों से वाहनों की आवाजाही को रोकने के लिए विभाग ने आरटीओ बैरियर को ऐसे स्थान पर शिफ्ट किया है, जहां से कीरतपुर जाने व स्वारघाट होकर जिला में एंटर करने वाले वाहनों को अब बैरियर से गुजर कर ही आना-जाना पड़ रहा है। बता दें कि इससे पहले यह बैरियर स्वारघाट बाजार से करीब डेढ किलोमीटर की देरी पर स्थित था, जो अब फोरेस्ट नाके के समीप शिफट हुआ है। आरटीओ सिद्धार्थ ने बताया कि जल्द ही इस बैरियर को कैशलेस किया जा रहा है। इसके बाद आरटीओ बैरियर पर होने वाला सारा लेन-देन स्वाइप मशीन के जरिए ही होगा। विभाग की इस नई पहल से जहां पारदर्शिता बढे़गी वहीं पैसों के लेन-देन की बढ़ती घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा। हालांकि स्वाइप मशीन के खराब होने की स्थिति में फीस कैश के रूप में देने का विकल्प मिलेगा।