साहब, मेरे पति का मर्डर हुआ है       

पांवटा साहिब—पांवटा साहिब के रामपुर घाट मंे शिलाई के एक मिस्त्री की संदिग्ध मौत मामले मंे पुलिस ने भादस की धारा 302 के तहत मर्डर का मामला दर्ज किया है। यह मामला मृतक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर व मृतक की पत्नी के एक रिश्तेदार पर आरोप लगाने के बाद दर्ज हुआ है। अब पुलिस इस मामले में उक्त धारा के तहत आगामी जांच व कार्रवाई कर रही है। पहले इस मामले को संदिग्ध मौत के तौर पर देखा जा रहा था, लेकिन मृतक की पत्नी के इतने दिनों बाद दिए गए बयान के बाद मामला पूरी तरह बदल गया है। अब पुलिस इस मामले मंे आरोपी की तलाश में जुट गई है। गौर हो कि मृतक केदार सिंह पुत्र चानण सिंह 51 वर्ष निवासी पनोग तहसील शिलाई अपने परिवार सहित करीब 4-5 महीने से किराए के कमरे मे रामपुरघाट मंे रहता था। वह रामपुरघाट क्षेत्र में ही मिस्त्री का काम करता था। बीते माह 24 अप्रैल की रात को मिस्त्री को घायल अवस्था में पांवटा सिविल अस्पताल लाया गया था। जहां से इलाज करवाने के बाद इसके परिजन इसे वापस इसके कमरे मे ले गए। जहां रात को ही इसकी मौत हो गई। हालांकि उस समय बताया यह भी जा रहा था कि रात्रि के समय गिरने से सिर में चोट लगने से मिस्त्री की मौत हुई है। लेकिन पुलिस मामले को उसी समय संदिग्ध मान रही थी। अब मृतक मिस्त्री की पत्नी ने पुलिस को बयान दिया है कि उसके पति के साथ उसके ही एक रिश्तेदार ने झगड़ा किया और डंडे से उसके सिर पर वार किए। जिसके बाद उसकी मौत हुई है। थाना प्रभारी पांवटा संजय कुमार शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक मिस्त्री की पत्नी के बयान के बाद पुलिस ने यह मामला भादस की धारा 302 के तहत दर्ज किया है। आरोपी को जल्द हिरासत मंे लेकर पूछताछ की जाएगी।