सिद्दीकी की अंगुली पर नहीं लगाई स्याही, भड़की भाजपा

By: May 7th, 2019 12:02 am

बांदा -उत्तर प्रदेश के बांदा जिला में पांचवें चरण के मतदान के दौरान सोमवार को कांग्रेस के स्टार प्रचारक और पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी की उंगली में मतदानकर्मी ने स्याही ही नहीं लगाई। सिद्दीकी बांदा जिला मुख्यालय में आदर्श बजरंग इंटर कालेज में बने बूथ पर दोपहर अपना वोट डालने गए, लेकिन वहां मौजूद पीठासीन अधिकारी ने उनकी अंगुली में स्याही नहीं लगाई। वापसी में जब एक मतदानकर्मी ने उनसे अपनी स्याही लगी अंगुली दिखाने को कहा तो उनका जवाब था कि ‘जब लगाया ही नहीं तो क्या दिखाऊं?’ नसीमुद्दीन के स्याही न लगाने पर वहां मौजूद कुछ बीजेपी समर्थक भड़क उठे और उन्होंने आरोप लगाया कि ‘एक समुदाय विशेष के मतदाताओं को स्याही न लगाकर मतदानकर्मी फर्जी मतदान करने का रास्ता साफ कर रहे हैं।  हालांकि अपर जिलाधिकारी संतोष बहादुर सिंह ने इस मामले में कहा कि स्याही लगाई गई होगी, कुछ लोग तुरंत मिटा देते हैं। संभवत ः सिद्दीकी ने भी अपनी अंगुली की स्याही मिटा दी होगी। नसीमुद्दीन लखनऊ से कार द्वारा यहां मतदान करने आए थे और मतदान के तुरंत बाद बूथ से ही लखनऊ के लिए रवाना हो गए। इस बीच उन्होंने किसी से कोई बातचीत नहीं की।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App