सिद्धू का सिक्स, मोदी ने धर्म पर बांटा देश

By: May 16th, 2019 12:07 am

पांवटा साहिब के रामलीला मैदान में जनसभा में याद दिलाया राम मंदिर का वादा; कहा, कहां हैं नौकरियां

पांवटा साहिब -पीएम मोदी को लेकर अकसर विवादित बयान देने के लिए चर्चाओं में रहने वाले कांग्रेस के स्टार प्रचारक और पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने पांवटा साहिब के रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखे हमले किए। उन्होंने कहा कि वे पांवटा की धरती पर मोदी को निपटाने आए हैं। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने देश को धर्म के नाम पर बांटने की राजनीति की। उन्होंने कहा कि भाजपा ने 2014 के लोकसभा चुनाव में वादे किए कि वह राम मंदिर बनाएंगे। हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे, लेकिन न राम मिला न रोजगार मिला हर गली में मोबाइल चलाता बेरोजगार मिला। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी मंे दम है तो सामने आएं और उनके आरोपों का जवाब दें। उन्होंने कहा कि आज देश की हालत यह हो गई है कि प्रजातंत्र की जगह डंडातंत्र और भयतंत्र का राज चल रहा है। गरीब किसान का दो लाख रुपए कर्ज भी माफ नहीं होता और अडानी अंबानी के करोड़ों रुपए माफ किए जाते हैं। इससे पहले नवजोत सिंह सिद्धू अपने तय कार्यक्रम से तीन घंटे देरी से पांवटा साहिब पहुंचे जहां स्थानीय नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।

मैं बोलता हूं तो इन्हें मिर्ची लगती है

सिद्धू भाषण देने लगे तो मैदान के बाहर से मोदी मोदी के नारे सुनाई दिए, जिससे एक बार माहौल संगीन हो गया। कुछ कार्यकर्ता जनसभा से उठने लगे तो सिद्धू ने उनको बैठने को कहा और कहा कि जब सिद्धू भाषण देता है और नरेंद्र मोदी के खिलाफ सच बोलता है तो इनके कार्यकर्ताओं को मिर्ची लगती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App