सिद्धू पर चढ़े कैप्टन अमरेंदर

By: May 24th, 2019 12:06 am

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी शिकस्त के बाद पार्टी के भीतर अंतर्कलह शुरू हो गई है। पंजाब के सीएम कैप्टन अमरेंदर सिंह ने पार्टी के खराब प्रदर्शन को लेकर अपनी ही सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधा है। खासतौर पर नवजोत सिद्धू के पाकिस्तान जाकर वहां के सेनाध्यक्ष कमर जावेद बाजवा से गले मिलने को लेकर कैप्टन ने उन पर वार किया। अमरेंदर सिंह ने कहा कि भारतीय और खासतौर पर सेना से जुड़े लोग पाकिस्तानी सेनाध्यक्ष के गले लगने जैसी हरकतों को पसंद नहीं कर सकते। इसके अलावा सिद्धू ने शहरी इलाकों में अच्छा काम नहीं किया है, जिसकी वजह से राज्य में कांग्रेस का प्रदर्शन प्रभावित हुआ। यही नहीं, कैप्टन अमरेंदर सिंह ने गुरदासपुर से कांग्रेस कैंडिडेट सुनील जाखड़ के हारने पर हैरानी जताई। उन्होंने कहा कि सुनील जी एक अच्छे उम्मीदवार थे और उन्होंने वहां पर बहुत सारा काम किया। यह बात मैं नहीं समझ पा रहा हूं कि आखिर लोगों ने अनुभवी नेता पर एक अभिनेता को तरजीह देने का फैसला क्यों लिया? हालांकि कांग्रेस ने उत्तर भारत के अन्य राज्यों की तुलना में पंजाब में बेहतर प्रदर्शन किया है। यहां की 13 सीटों में से कांग्रेस ने आठ सीटें जीती हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App