सिमर सिंह चुने सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधि

By: May 9th, 2019 12:05 am

कसौली—सनावर मॉडल यूनाइटेड कान्फ्रेंस में छात्रों ने सर्वसम्मति से न्यायपूर्ण शांति पर सहमति जताई शांति एक काल्पनिक अवधारणा नहीं है। वैश्विक शांति तभी संभव है  जब विश्व के  अग्रणी नेता शांति के साथ न्याय को जोड़ने पर बल दे- ऐसा मानना है  देश भर के एक  सौ तीस  से अधिक  छात्रों  के शिष्टमंडल का जिन्होंने लॉरेंस स्कूल सनावर द्वारा आयोजित मॉडल यूनाइटेड नेशन सम्मेलन 2019 के दूसरे संस्करण में भाग लिया। सम्मेलन का विषय  था फ्रेड मिट कॉस-जिसका अर्थ है अराजकता के बीच शांति की खोज। लॉरेंस स्कूल सनावर में आयोजित तीन दिवसीय छात्र मॉडल संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन का समापन हो गया। महासचिव द्वारा चयनित सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधि का पुरस्कार लॉरेंस स्कूल सनावर के सिमर सिंह गबाडि़या को प्रदान किया गया। मेजबान स्कूल ने सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधिमंडल का पुरस्कार भी जीता, लेकिन पिछली परंपरा के अनुसार ट्रॉफी द्वितीय स्थान पर रहे सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधिमंडल  दून स्कूल देहरादून को  प्रदान की गई। इस वर्ष इस सम्मलेन में एक विशेष बैठक भी बुलाई गई, जिसमंे सहभागियों ने विश्व-संकट संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। इस प्रयास के लिए विवेक हाई स्कूल चंडीगढ़ के शिष्टमंडल को विशेष पुरस्कार से नवाजा गया। समापन समारोह के दौरान सभा को संबोधित करते हुए देवेश कुमार, आईएएस और मुख्य चुनाव अधिकारी, हिमाचल प्रदेश ने युवा छात्रों को वैश्विक मुद्दों पर विचार करने और स्थायी समाधान खोजने की दिशा में समर्पित अंतर्राष्ट्रीय कूटनीतिक प्रयासों की बारीकियों को समझने की योग्यता पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने छात्रों को विश्वास, धैर्य और दृढ़ संकल्प के गुणों को विकसित करने और मानवता को बेहतर बनाने के लिए विनम्रता को ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App