सिरमौर के बेटे को दिल खोलकर वोट

By: May 25th, 2019 12:05 am

नाहन—शिमला संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली जिला सिरमौर की पांच विधानसभा सीटों की मतगणना का कार्य गुरुवार प्रातः निर्धारित समय पर जिला सिरमौर के नाहन स्थित डा. वाईएस परमार स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुरू हुआ। चुनावी मतगणना के पहले ही राउंड से भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप के जीत के आसार नजर आने लगे थे। पहले से अंतिम दौर तक भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप ने बढ़त का रथ पीछे नहीं होने दिया तथा दोपहर अंतिम परिणाम तक सिरमौर जिला की पांच विधानसभा सीटों से भाजपा प्रत्याशी को 95383 मतों की बढ़त हासिल हुई। इस बात की आधिकारिक घोषणा जिला निर्वाचन अधिकारी ललित जैन ने चुनावी प्रक्रिया पूरी होने केे बाद की। उपायुक्त सिरमौर ललित जैन स्वयं मतगणना की प्रक्रिया की निगरानी कर रहे थे। इस दौरान मतगणना पर्यवेक्षक देवोला देवी दास व सुधा वर्मा भी मतगणना केंद्र में मौजूद रहीं। लोकसभा चुनाव में शिमला संसदीय सीट आरक्षित के अंतर्गत सिरमौर जिला की पांच विधानसभा सीटों में संपन्न हुए चुनाव में कुल 2,79,213 मत पड़े। इसमें से भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप को 1,82,421 मत प्राप्त हुए। कांग्रेस प्रत्याशी धनीराम शांडिल को कुल 87,038 मत मिले। इस प्रकार जिला सिरमौर से भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप को 95,383 मतों की बढ़त हासिल हुई, जिसके आधार पर अंतिम परिणाम निकलने तक सुरेश कश्यप को शिमला संसदीय क्षेत्र से कुल 3,23,659 मतों की बढ़त बन चुकी थी। यह शिमला संसदीय क्षेत्र से तथा जिला सिरमौर से अब तक किसी प्रत्याशी की सर्वाधिक बढ़त है। लोकसभा चुनाव में भाजपा व कांग्रेस के अलावा बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी विक्रम सिंह को 2298 मत, ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक के प्रत्याशी मनोज रघुवंशी को 2114, निर्दलीय प्रत्याशी रवि कुमार को 1273, जबकि राष्ट्रीय आजाद मंच के प्रत्याशी शमशेर सिंह को 1364 मत मिले। जिला सिरमौर की पांच विधानसभा सीटों से 2705 मत नोटा के डाले गए। भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप को जिला सिरमौर की पांच विधानसभा सीटों से सर्वाधिक बढ़त पांवटा विधानसभा क्षेत्र से 27,517 मतों की बढ़त दर्ज हुई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App