सिरसा में करंट लगने से छात्र सहित तीन की मौत

By: May 2nd, 2019 12:02 am

राजकीय व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थान में पेश आया हादसा, एक घायल

चंडीगढ़ – हरियाणा में सिरसा के ओढ़ां गांव स्थित राजकीय व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थान में बुधवार को करंट लगने से एक छात्र सहित तीन लोगों की झुलसने से मौत हो गई तथा अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद अग्रोहा मेडिकल कालेज में दाखिल करवाया गया है।  राजकीय व्यावसासिक प्रशिक्षण संस्थान में अध्ययनरत छात्र लवप्रीत, रमेश और संस्थान का सफाई कर्मी केवल तथा उसका पिता इंद्रपाल पिछले तीन दिन से खराब स्ट्रीट लाइट ठीक करने में लगे थे। लोहे का स्टेंड ऊपर से गुजर रही 11000 वोल्टेज की बिजली की तारों से टकरा गया। स्टेंड को घसीट रहे चारों लोग बुरी तरह झुलस गए और धू धूकर जलने लगे, जिससे तीन की मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर मौजूद इंस्ट्रक्टर गुरदास ने शोर मचाया और लाइट बंद करने को कहा। किसी ने बिजलीघर ओढ़ां में फोन कर बिजली सप्लाई बंद करवाई, इससे पहले तीन की मौत हो गई थी और घायल रमेश कुमार को तुरंत नागरिक अस्पताल सिरसा भेजा जहां से अग्रोहा मेडीकल भेजा गया जहां स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है।   कालांवाली के एसडीएम मनोज खत्री ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

घबराहट से प्रिंसीपल बेहोश

प्रिंसीपल राजकुमार घबराहट के कारण बेहोश हो गए और उन्हें सीएचसी ओढ़ां ले जाया गया, जहां से उन्हें सिरसा रैफर कर दिया गया। मौके पर पहुंचे सीन ऑफ क्राइम ब्रांच के डा. अजमेर सिंह ने जांच करने के बाद बताया कि यह हादसा स्टाफ की लापरवाही के कारण हुआ है। इनके पास रबड के बूट व दस्ताने होना जरूरी था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App