सिरसा में दो लाख संग पकड़े जुआरी

By: May 2nd, 2019 12:02 am

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कालुआना से दबोचे 11 लोग, मामला दर्ज कर शुरू की छानबीन

पंचकूला – हरियाणा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जुआरियों के खिलाफ  बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला सिरसा में कालुआना गांव के खेत में जुआ खेल रहे 11 व्यक्तियों को काबू कर दो लाख आठ हजार 200 रुपए की जुआ राशि बरामद की है। आरोपियों की पहचान रविंद्र निवासी मौजगढ़, संतोख निवासी किलियांवाली, नवीन निवासी पिपलीं, सुभाष निवासी गोरीवाला, विष्णु व सरवन निवासियान जंडवाला बिश्नोईयां, प्रमोद उर्फ काला, रमेश व हनुमान निवासियान गंगा, सुखदेव निवासी पीरखेड़ा व बिंद्र निवासी गोरीवाला के रूप में हुई है। आरोपियों के कब्जे से दो लाख आठ हजार 200 रुपए के जुआ राशि भी बरामद हुई है। सीआईए स्टाफ  सिरसा की एक टीम गश्त के दौरान कालुआना के नजदीक मौजूद थी कि सीआईए टीम को गुप्त सूचना मिली कि मम्मड खेड़ा रोड़ कालुआना के खेतों में  जुआ चल रहा है। पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जुआरियों को दबोच लिया। इस संबंध में सदर डबवाली थाना में अभियोग दर्ज किया गया। एक अन्य मामले में थाना शहर टोहाना पुलिस ने गश्त के दौरान महत्त्वपूर्ण सूचना के आधार पर सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे नौ लोगों को काबू किया है। पुलिस ने मौके से 13080 रुपए की जुआ राशि व ताश बरामद की है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान टिंकु, रवि, अशोक, विनोद, मनीष रामेश्वर, रामविलास, बुधराम व गुरदास वासियान टोहाना के रुप मे हुई हैं। कालांवाली थाना पुलिस ने महत्त्वपूर्ण सुराग जुटाते हुऐ दो पीओ गिरफ्तार किए है। आरोपियों की पहचान जसविंद्र सिंह उर्फ काला निवासी गांव असीर व कुलविंद्र सिह उर्फ  काला निवासी गदराना के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों के खिलाफ अदालत के आदेशों की अवहेलना करने के आरोप में भादंसं की धारा 174ए के तहत कालांवाली थाना में अभियोग दर्ज किए गए है तथा मामले की जांच की जा रही है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App