सिहुंता से हरिद्वार के लिए दौड़े बस

By: May 7th, 2019 12:05 am

सिहुंता —उपतहसील की 23 पंचायतों के लोगों से सिहंुता से हरिद्धार के लिए वाया चंडीगढ सीधी बस सेवा की मांग उठाई है। उन्होंने बस सेवा की मांग को लेकर बाकायदा परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर को डाक के माध्यम से पत्र भी प्रेषित किया है। उन्होंने पत्र में हरिद्धार के लिए सीधी बस सेवा न होने से पेश आने वाली परेशानियांे का प्रमुखता से जिक्त्र करके मांग को पूरी करके राहत पहंुचाने की गुहार लगाई है। पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान बीएम शेख, राजपूत कल्याण सभा के उपप्रधान ओंकार सिंह चौहान, ब्राहमण सभा के पूर्व प्रधान सोमदत्त शर्मा ने कहा है कि हरिद्धार के लिए सीधी बस सेवा न होने से मृतक के आश्रितों को मंहगे खर्च पर धर्मशाला या नुरपूर जाना पड रहा है। इसके अलावा इलाके की विभिन्न पंचायतों के चंडीगढ व बददी में विभिन्न कंपनियों में कार्यरत इलाके के युवाओं को भी मुश्किलों का सामना करना पड रहा है। उन्होंने बताया कि दो वर्ष मुख्यमंत्री के सिहंुता दौरे के दौरान भी सिहंुता से हरिद्धार के लिए बस सेवा की मांग की जा चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। उन्हांेने परिवहन मंत्री से जनहित की मांग को जल्द व्यावहारिक रूप देने का आग्रह किया है। बहरहाल, सिहंुता उपतहसील की 23 पंचायतांे के लोगों ने सरकार से हरिद्धार के लिए सीधी बस सेवा आरंभ करने की मांग उठाई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App