सीएम ही नहीं, मैं भी हूं मंडी का बेटा

By: May 16th, 2019 12:02 am

आश्रय शर्मा ने गाड़ागुशैणी-छतरी में जनता से की कांग्रेस को अपना वोट देने की अपील

थुनाग –मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी आश्रय शर्मा ने बुधवार को सराज विधानसभा क्षेत्र के गाड़ागुशैणी और छतरी में नुक्कड़ जनसभाएं कीं। जनता को संबोधित करते हुए आश्रय ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर जयराम ही नहीं मैं भी मंडी क्षेत्र का बेटा हूं। उन्होंने कहा कि ठाकुर जयराम  वर्तमान सासंद राम स्वरूप शर्मा की जनता के प्रति रही नाकामियां छुपाने को लेकर मंडी के भोलेभाले लोगों को गुमराह कर रहे हैं, कि जिला से मुख्यमंत्री होने के नाते आप लोकसभा चुनाव में एक सांसद को नहीं मुझे अपना वोट दें। उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री प्रदेश में जनता की सेवा करने के बजाय संसद में जाने के इच्छुक हैं तो मैं सहमत हूं, मगर लोगों की भावनाओं को दरकिनार कर दूसरों के लिए अपने नाम व ओहदे का जिक्र करना बिलकुल भी तर्कसंगत नहीं है। आश्रय शर्मा ने कहा कि मैं आज जनता के बीच पंडित सुख राम का पोता, वीरभद्र सिंह का शिष्य और अनिल शर्मा का बेटे के रूप में आया हूं। जनता ने चाह तो अगली बार जनता का सेवक बनकर आपके के द्वार फिर से मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री के पल्लू में छिप कर नहीं आऊंगा। आऊंगा तो जनता, क्षेत्र, रोजगार और कर्मचारियों के हित संसद में पुरजोर तरीके से पैरवी करने और उनका हल सुनिश्चित करने के साथ अपने दम पर उतरूंगा। उन्होंने पार्टी घोषणा पत्र में रखे गए न्याय योजना का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी केंद्र की सत्ता पर काबिज होते ही ऐसे गरीब परिवारों को आर्थिक तौर पर प्रोत्साहित करेगी, जिनकी मासिक आय 12 हजार रुपए से कम है, उन करोड़ों गरीब परिवारों की महिलाओं के खाते में मनरेगा की भांति हर माह छह हजार रुपए की राशि देय करेगी। इस अवसर पर सराज कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता ठाकुर चेत राम, जिला उपाध्यक्ष जगदीश रेड्डी, बंजार हल्के के विक्रमादित्य सिंह, ईटी सैल के दुनी चंद ठाकुर, मोहर सिंह आदि सहित पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App