सीटी वर्ल्ड में समझाया वोट का महत्त्व

राजनेताओं के चरित्र में डूबे नजर आए स्कूल के विद्यार्थी

जालंधर  – किसी भी देश के नौजवान वहां की सरकार बनाने में मुख्य भूमिका निभाते हैं। ऐसे में बहुत जरूरी है कि बच्चों को स्कूल में ही शिक्षा के साथ राजनीति और चुनाव प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया जाए। इसी को मध्य नजर रखते हुए सीटी वर्ल्ड स्कूल के छात्रों को मतदान प्रणाली के बारे में बताया गया। इस इवेंट को करवाने का मुख्य मकसद बच्चों को भारत के लोकतंत्र और चुनाव प्रक्रिया के बारे में बताने एवं उनके माता-पिता को मतदान करने के लिए प्रेरित करना था। इस दौरान छात्रों में से ही कुछ विद्यार्थियों को उम्मीदवारों के रूप में चुना गया। नन्हे-मुन्ने राजनेता के चरित्र में पूरी तरह से डूबे नजर आए। छात्रों ने अपने-अपने घोषणा पत्र को आत्मविश्वास के साथ दूसरे छात्रों के सामने पेश किया। घोषणापत्र में बाल मजदूरी, आईसीटी शिक्षा, महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण जैसे विषयों को मुख्य रखा गया था। इसके साथ ही चुने हुए उम्मीदवारों में वाद-विवाद भी हुआ।  इसके अलावा विद्यार्थियों के सामने मत पेटियों, मतगणना और चुनावों के परिणाम भी घोषित किए गए। छात्र चुनाव प्रक्रिया के बारे में जानकर बेहद खुश दिखाई दिए। सीटी वर्ल्ड स्कूल की प्रिंसीपल मधु शर्मा ने विद्यार्थियों और स्टाफ मेंबर के प्रयासों की सराहना की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि छात्रों को केवल शिक्षित करना ही हमारी संस्था का उद्देश्य नहीं है।