सीबीएसई रिजल्ट… डीडीएम का दबदबा

By: May 7th, 2019 12:05 am

दौलतपुर चौक—क्षेत्र के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान डीडीएम इंटरनेशनल स्कूल गोंदपुर बनेहड़ा का सीबीएसई द्वारा घोषित दसवीं का परीक्षा परिणाम 100 फीसदी रहा है। विद्यार्थियों ने अच्छे अंक लेकर अपनी प्रतिभा का डंका पूरे क्षेत्र मे मनवाया है। डीडीएम मे सीबीएसई का परीक्षा परिणाम घोषित होते ही उत्तीर्ण हुए विद्यार्थी खुशी से झूम उठे और स्कूल के अध्यापको संग उन्होंने खूब जश्न मनाया। प्रधानाचार्य नरेंद्र शर्मा ने बताया कि दसवीं की परीक्षा 38 विद्यार्थियों ने दी थी और सभी विद्यार्थी 60 प्रतिशत अंको से ऊपर अंक लेकर उत्तीर्ण हुए है जो कि गौरव की बात है। उन्होंने बताया  सार्थक ने स्कूल मे प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जबकि प्रथम शारदा द्वितीय और अंशिका तृतीय स्थान पर रही है। इसके इलावा अनिकेत, अक्षित शर्मा, विवेक, कार्तिक, केशव, हरप्रीत, गुरप्रीत, अंकिता, नमन, कशिश, मोहित, महक, जतिन, पारुल, ईशा, आरती, सेजल, मुस्कान, ममता, स्नेह, नमन, निशांत और जया इत्यादि विद्यार्थियो ने अच्छे अंक लेकर स्कूल का परीक्षा परिणाम 100 फीसदी बनाया है। उन्होंने बताया कि इससे पहले बारहवीं का परीक्षा परिणाम भी अति सराहनीय रहा है। उधर स्कूल की संस्थापिका चंचला देवी एवं स्कूल के निदेशक राजिंद्र शर्मा ने बेहतर परीक्षा परिणाम पर विद्यार्थियो,अभिवावकों और स्कूल स्टाफ को बधाई दी है और आगे भी ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियो को गुणवता आधारित शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रयासरत रहेंगे। इस अवसर पर एडम आफिसर प्रेमस्वरूप, पूजा राणा, सपना, पूर्णिमा, अनु, शोभा इत्यादि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App