सीमेंट प्लांट का काम शुरू  होने तक खुद को समझूंगा असिस्टेंट सांसद

By: May 13th, 2019 12:05 am

चंबा —केंद्र में बीजेपी सरकार विराजमान होने एवं कांगड़ा-चंबा संसदीय सीट से किशन कपूर के सांसद बनने पर जब तक चंबा में सिकरी धार सीमेंट प्लांट का कार्य शुरू नहीं हो जाता तब मैं खुद को किशन कपूर का अस्सिटेंट सांसद समझूंगा। चंबा चौगान में रविवार को बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष की विजय संकल्प रैैली के दौरान अपने संबोधन में भापजा के वरिष्ठ नेता एवं मौजूदा सांसद शांता कुमार ने उपरोक्त बात कही। उन्हांेने कहा कि हर एक  जिला में एक सांसद होता है, लेकिन चंबा का यह सौभाग्य है कि यहां की जनता को दो सांसद चुनने का मौका मिलता है ओर इस बार तो चंबा जिला में दो नहीं ब्लकि तीन-तीन सांसद होंगे। दो चुने हुए सांसदों के अलावा एक अस्सिटेंट सांसद चंबा के विकास को गति देंगे।  शांता कुमार ने कहा कि सिकरी धार सीमंेट फैक्टरी लगने तक वह खुद को किशन कपूर का असिसटेंट सांसद समझूंगा। उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिहं छह दफा प्रदेश में मुख्यमंत्री रहे, लेकिन एक भी सीमंेट प्लांट प्रदेश मंे स्थापित नहीं हो पाया। जबकि उन्होंने दो दफा ही कुछ समय के लिए प्रदेश का नेतृत्च संभाला ओर सोलन एवं बरमाण में दो सीमंेट प्लांट प्रदेश में स्थापित किए। बतौर शांता शिवभूमि के धरोहर मैदान चंबा में बतौर सांसद उनका यह अंतिम संबोधन है, लेकिन सीकरी धार सीमेंट प्लांट लगने तक वह अस्सिटेंट सांसद कार्य करेंगे। उन्होंने जनता से किशन कपूर को एतिहासिक जीत दिलवाने की अपील की।

चौगान में नरेंद्र मोदी की होगी अगली रैली 

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के मंच पर पहुंचने से पहले डयूटी स्पीकर एवं चुराह हल्के के विधायक  हंस राज ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि सत्ता मंे आने के बाद जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरी दफा देश की बागडौर संभालेंगे तो वह चंबा के ऐतिहासिक चौगन में उनकी रैली करवाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App