सीवरेज के टूटे चैंबर से घुमारवीं का जीना दुश्वार

By: May 1st, 2019 12:05 am

घुमारवीं—घुमारवीं शहर में सीवरेज के चैंबर टूटे-खुले हैं। इससे लोगों व दुकानदारों को बिमारियां फैलने का भय सता रहा है। खुले सीवरेज के चैंबरों से दुर्गंध उठ रही है। इससे लोगों का जीना मुहाल हो गया है। लोगों को यहां पर खड़ा होना तो दूर पैदल गुजरना भी मुश्किल हो रहा है। गंदगी के कारण ग्राहक न आने से दुकानदारों का धंधा मंदा हो गया है। तीन-चार दिनों से सीवरेज के चैंबरों को दुरुस्त करने का काम बंद होने से यहां पर परेशानी अधिक बढ़ गई है। आलम यह है कि लोगों को यहां पर खड़ा होना तो दूर, पैदल गुजरना भी मुश्किल हो रहा है। शहर के लोगों व दुकानदारों ने संबंधित विभाग से समस्या के समाधान की मांग की है। घुमारवीं शहर में मीट मार्केट को जाने वाली सड़क के अपोजिट इंदिरा मार्केट के रास्ते के साथ शिमला-धर्मशाला एनएच-103 के किनारे सीवरेज लाइन बिछाई गई है। पिछले दिनों बारिश होने के कारण यहां पर सीवरेज के चैंबर टूट गए थे। इससे सीवरेज की गंदगी खुले में ही बह रही थी। टूटे-फूटे चैंबरों से निकलने वाली गंदगी की दुर्गंध से लोग व दुकानदार परेशान हैं। बारिश के बाद चैंबरों को आई क्षति को दुरुस्त करने के लिए यहां के निवासियों ने इसकी शिकायत संबंधित विभाग से की। इसका विभाग ने काम भी शुरू कर दिया। लेकिन, पिछले तीन-चार दिनों यहां पर काम बंद है। सीवरेज के चैंबर खुले ही छोड़ कर चले गए हैं। इससे यहां पर सीवरेज की गंदगी से उठने वाली दुर्गंध ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। बताते चलें कि जिस स्थान पर सीवरेज के चैंबर टूटे व खुले हैं। यह इलाका लोगों की आवाजाही के लिए अति व्यस्त है। यहां से कई निजी स्कूलों के बच्चे होकर गुजरते हैं। सीरवेज की चैंबरों से उठने वाली दुर्गंध लोगों व दुकानदारों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। सीवरेज की गंदगी से उठने वाली बदबू से लोगों को बीमार होने का भय सता रहा है। लोगों का कहना है कि गर्मियों के इस मौसम में सीवरेज की गंदगी के कारण यहां पर कभी बीमारी फैल सकती है। लोगों व दुकानदारों ने संबंधित विभाग से समस्या के समाधान की मांग की है। वहीं, जेई, आईपीएच घुमारवीं ई. अमित ने कहा कि शहर में सीवरेज के टूटे व खुले चैंबरों को शीघ्र ठीक करवा दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App