सुंदरनगर -डोलधार-नालनी सड़क खस्ताहाल, जोखिम भरा सफर

सुंदरनगर –संुदरनगर से डोलधार नालनी सड़क जगह-जगह से उखड़ की गड्ढों में तबदील हो गई है, जिससे पहाड़ी सड़क पर जान जोखिम में डाल कर आवाजाही के लिए ग्रामीण लोग मजबूर हैं। वर्तमान में सड़क के किनारे भी टूट कर गड्ढे पड़ चुके हैं। इस सड़क की मरम्मत का कार्य बीते पांच वर्ष में नहीं हो पाया है। स्थानीय लोगों को बार-बार शिकायत करने के बाद सरकार और विभाग द्वारा सिवाय आश्वासन के कुछ हाथ नहीं आया है, जिससे स्थानीय लोगों में भारी रोष है। संुदरनगर लोनिवि द्वारा बनाई गई  करसोग को जोड़ने वाली डोलधार नालनी सड़क जगह-जगह पर उखड़ कर क्षतिग्रस्त हो चुकी है। सड़क ठंडापानी से डोलधार के बीत और नालनी तक बहुत बुरी तरह से उखड़ चुकी है। पहाड़ी पर ढलानदार और तंग सड़क होने के चलते क्षेत्र में कभी भी हादसे होने की आशंका बनी रहती है। डोलधार से एक ठंडापाणी के बीच के दायरे में सड़क पर वाहन चालक जान जोखिम में डाल कर आवाजाही करने पर मजबूर हैं। हालांकिपांच साल पहले पांच किमी सड़क के जीर्णोद्धार विभाग ने 32 लाख की राशि व्यय कर के किया है, लेकिन भारी आवाजाही के चलते सड़क की हालत बदतर हो गई है। उधर, ई. डीआर चौहान, अधिशासी अभियंता बीएंडआर, मंडल लोक निर्माण विभाग संुदरनगर ने कहा कि सड़क के क्षतिग्रस्त हुए स्थल का निरीक्षण किया जाएगा। सड़क की हालत को लेकर विभाग द्वारा मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।