सुंदरनगर में मनाई महाराणा प्रताप जयंती           

By: May 10th, 2019 12:04 am

सुंदरनगर -वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती शुक्रवार को क्षत्रिय संघ सुंदरनगर द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस मौके पर महादेव मंे तालाब किनारे कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें क्षत्रिय संघ के संरक्षक कृष्ण चंद महादेविया ने बतौर मुख्यातिथी शिरकत की। इस मौके पर कृष्ण चंद महादेविया ने विशेष रूप से बुलाए गए बच्चों और गांववासियों को महाराणा प्रताप के व्यक्तित्व  एवं देशभक्ति पर बात करते हुए कहा कि महाराणा प्रताप का नाम सुनते ही सिर स्वाभिमान से तन जाता है, भुजाएं फड़कने लग जाती हैं, हृदय में देशप्रेम हिलोरे लेने लगता है, कायरों में भी वीरता का संचार करने वाले विश्व वीर महाराणा प्रताप भारतवंशियों में आज भी परम पूज्य और आदर्श हैं। उन्होंने बच्चों से संवाद करते हुए वीर बालकों के किस्से भी सुनाए। विक्की चौहान और दिनेश गोल्डी  18 जून, 1576 को मेवाड़ के हल्दी घाटी में हुए भयंकर युद्ध के बारे में जानकारी दी। राधिका और वैभव ने भी राणा प्रताप के संदर्भ में बात रखी। इस अवसर पर नर्वदा देवी और रेशमू देवी ने मिठाई और ठंडा वितरित किया। इस अवसर पर रिया, प्रियंका, तविशा, वीरेंद्र, राधिका, शिवानी, धर्मेंद्र,  रिजुल, आदित्य, आशीष, वैभव, आयु, पंकज, तेजेंद्र, सूबेदार भगत राम, भीम सिंह परदेसी, रिया सिंह, संदेश, नर्वदा महादेविया भी उपस्थित रहे।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App