सुंदरनगर में सजी सुरों की महफिल

By: May 23rd, 2019 12:05 am

दिव्य हिमाचल के मंच पर ‘हिमाचल की आवाज’ बनने उमड़ी भीड़, निर्णायक मंडल ने युवाओं को दिए रियाज के टिप्स

सुंदरनगर – सुंदरनगर के महावीर पब्लिक स्कूल में ‘दिव्य हिमाचल’ के मेगा इवेंट ‘हिमाचल की आवाज’ सीजन सात का धमाकेदार आगाज हुआ। स्कूल की एमडी अनुराधा जैन ने सरस्वती मां की प्रतिभा के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके ‘दिव्य हिमाचल’ के इस ऑडिशन का विधिवत रूप से शुभारंभ किया और प्रथम प्रतिभागी को ‘दिव्य हिमाचल’ का टैग लाकर आडिशन की शुरूआत की।  ‘दिव्य हिमाचल’ सुंदरनगर सब आफिस के प्रभारी जसवीर सिंह, प्रैस क्लब सुंदरनगर के प्रधान एवं वरिष्ठ संवाददाता सुरेंद्र शर्मा, ‘दिव्य हिमाचल’ के प्रसिद्ध ज्योतिषी डा. रोशन लाल बाली, विपणन विभाग के जोनल प्रबंधन प्रभात सिंह ने स्कूल की एमडी अनुराधा जैन व निर्णायक मंडल की भूमिका में संगीतज्ञ गुरु सुमन पटियाल, स्प्रिंग फील्ड पब्लिक स्कूल के प्रिंसीपल एवं संगीत गुरु राकेश शर्मा और दिल्ली पब्लिक स्कूल के संगीत शिक्षक बृज लाल चौहान को ‘दिव्य हिमाचल’ की ओर से शॉल, मफलर व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। ऑडिशन में महावीर पब्लिक स्कूल, डीवीए स्कूल, गर्ल्ज स्कूल सुंदरनगर, शिवालिक स्कूल धारंडा, राजकीय बीएसएल वरिष्ठ माध्यामिक मॉडल स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, स्प्रिंग फील्ड पब्लिक  समेत जूनियर व सीनियर वर्ग में भारी संख्या में प्रतिभागी पहुंचे। जहां पर हिंदी, पंजाबी, पहाड़ी व इंगलिश गीतों पर अपनी प्रस्तुतियां पेश करके निर्णायक मंडल का भी दिल जीत लिया।

इन प्रतिभागियों ने दी प्रस्तुतियां

सुंदरनगर में ऑडिशन के दौरान मिलन शर्मा, वैष्णवी ननिका भारद्वाज, राज भानु, सानिया, आदित्य शर्मा, रजत ठाकुर, भूमिका, वर्षा, वर्षा वर्मा, रोहिणी, विजय लक्ष्मी, दीपिका, देवेश, कशिश, अनुष्का, कशिश, मेघा, वंशिका जमवाल, सूर्यांश, मंजूला शर्मा, अक्षत भारद्वाज, महेश कुमार, प्रियांशु ठाकर, साहिल, शिवांश, रितिक, जितेंद्र, महेंद्र, हिमाचली, अकशिता, नैंसी, गीता ठाकुर, सुमित राय, अनिरुद्ध ठाकुर, अखिल, जागृति, दिव्य, रणवीर, दीपिका, कृष्णा, जय श्री पंडित, कृष्णा, अक्षिता ठाकुर, अलीजा, सक्षम, प्रांजल, रितिका, राधिका, राजकुमार, रिया, गौरी शर्मा, मानसी, कनक, साक्षी वर्मा, अनवर, देवांश, पृथ्वी चौहान, अभिषेक ठाकुर, आयुष कुमार, रोहिणी गुलेरिया, प्रकृति शर्मा, मुस्कान शर्मा, सीमा, तनुजा ठाकुर, मुस्कान चंदेल, अनन्या चंदेल, जहान्वी, रितिका सिंह, पूर्विका सिंह, नीलम, नंदिनी गुप्ता, प्रिया गुप्ता, मृदुल सेन, समीक्षा राठौर, साक्षी नेगी, महक शर्मा, राजीव चौहान, दिव्या चौहान, गौरव राणा, मोहित, विशाल राणा, देवांश वर्धन, याज्ञा गौतम, प्रांशुल शर्मा, अक्षित कौशल, रितिका ठाकुर,पयल सेन, ईशा ठाकुर, गीतांजलि, अभिषेक शर्मा, सौरभ, अभिषेक, करनवीर चौहान, रोहन, महक ठाकुर, रिजुल सेन, पायल, श्रुति ठाकुर, सानिया ठाकुर, सालोनी ठाकुर, अमन ठाकुर हरीशकुमार समेत अजय, प्रातीप, रिशभ, प्रशांत, अभिषेक, अनिकेत, रजत, ज्योति, लोकेश, दौलत, विशाल, नीलकमल, हीना, इशानी, सिमरन अंसारी, प्रबल, अंजु, विमल सोनी, गौरव, शीतला ठाकुर, करिष्टि, अमीर, हैप्पी ठाकुर समेत 141 प्रतिभागियों ने ऑडिशन में भाग लिया।

प्रदेश में नहीं हुनर की कमी

महावीर स्कूल की एमडी अनुराधा जैन ने ‘दिव्य हिमाचल’ समाचार पत्र समूह व परिवार को इस तरह के इवेंट का आयोजन करवाने के लिए आभार जताया और बधाई दी। जिस मंच पर हिमाचली युवाओं को मंच मुहैया हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। बस जरूरत है। युवाओं को मंच प्रदान करने की। जोकि दिव्य हिमाचल बखूवी पूरा कर रहा है।

गुरु के बिना संगीत अधूरा

प्रतिभागियों के हुनर की परख कर रहे संगीतज्ञ गुरु सुमन पटियाल, राकेश शर्मा व ब्रिज लाल चौहान का कहना है कि सुंदरनगर के इवेंट में बहुत अच्छी-अच्छी प्रतिभाओं ने मंच पर प्रस्तुतियां पेश की। उन्होंने कहा कि जूनियर वर्ग में बस कमी थी तो संगीत के प्रति एक गुरु की। जिसके लिए उन्होंने ऑडिशन में आए हुए कई युवाओं को परामर्श किया। उन्होंने कहा कि शास्त्रीय संगीत की कला छोटी कक्षाओं से ही इस तालिम दी जानी चाहिए ताकि बच्चे बचपन से ही संगीत की एबीसी का पर्याप्त ज्ञान कर सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App