सुक्खा पहलवान बने डैहर दंगल के सरताज

डैहर—जिला स्तरीय श्री शीतला माता मेले के अंतिम दिन डैहर पंचायत द्वारा आयोजित महादंगल के फाइनल मुकाबले में सुक्खा पहलवान राजस्थान ने रोमांचक मुकाबले में जस्सु पहलवान हरियाणा पुलिस को पटखनी देते हुए ताज अपने नाम किया। महादंगल का आगाज दोपहर एक बजे के करीब बजे भव्य अंतिम जलेब निकलने के साथ दंगल के मुख्यातिथि व्यापार मंडल में प्रधान मनोहर लाल चड्डा द्वारा विधिवत लखदाता पीर जी की पूजा-अर्चना के बाद शुभारंभ किया गया व अपनी ओर से दंगल कमेटी को 21 हजार रुपए की धनराशि भेंट की।डैहर महादंगल को देखने हेतु हजारों की संख्या में दंगल प्रेमी डैहर दंगल स्थल पर प्रचंड गर्मी के मध्य दोपहर से शाम आठ बजे तक डटे रहे। डैहर महादंगल के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल ने शिरकत की। महादंगल की छोटी माली के फाइनल मुकाबले में बिंदर कैथल व गोगी करनाल के मध्य हुआ, जिसमें बिंदर पहलवान ने गोगी पहलवान को पटखनी देते हुए छोटी माली अपने नाम की। महादंगल की बड़ी माली का अंतिम महामुकाबले सूखा पहलवान राजस्थान और जस्सु पहलवान हरियाणा पुलिस के मध्य हुआ, जिसमें सुक्खा पहलवान ने जस्सु पहलवान को पटखनी देते हुए बड़ी माली अपने नाम की। जिला स्तरीय मेले व महादंगल के समापन मुख्यातिथि राकेश जम्वाल ने अपने संबोधन में डैहर पंचायत को मेले के सफल आयोजन पर बधाई दी। उन्होंने कारदार संघ डैहर की जमात सात कार्यकारिणी को पहली बार इतनी ज्यादा संख्या में देवी-देवताओं के डैहर में शिरकत करने के बड़े आध्यात्मिक कार्य को करने हेतु बधाई व शुभकामनाएं दीं। मुख्यातिथि राकेश जम्वाल ने डैहर महादंगल की छोटी माली के विजेता पहलवान बिंदर को विजेता इनामी राशि 6100 रुपए व उपविजेता पहलवान गोगी को 5100 रुपए भेंट किए और महादंगल की बड़ी माली के विजेता सूक्खा पहलवान को इनामी राशि 11 हजार रुपए व गुर्ज और उपविजेता पहलवान जस्सु को दस हजार रुपए की राशि भेंट कर पुरस्कृत किया गया। रात आठ बजे तक डैहर महादंगल के रोमांचक महामुकाबले को देखने हेतु हजारों की संख्या में दंगल प्रेमी दंगल स्थल पर डेट रहे।

इन्होंने भरी हाजिरी

डैहर  मेला अध्यक्ष  व पंचायत प्रधान राजेश धीमानएमेला उपाध्यक्ष व उपप्रधान डैहर सरोज शर्मा, शीतला मंदिर कमेटी आध्यक्ष मस्तराम धीमान,  व्यापार मंडल प्रधान डैहर मनोहर लाल चड्डा, विवेकानंद स्कूल प्राधानाचार्य रमेश वर्मा, सोहन लाल शाह कोषाध्यक्ष शीतला गौ सदन अलसू, देवता कारदार संघ के अध्यक्ष नरेंद्र सोनी, उपाध्यक्ष विक्रम सोनी, रमेश गुप्ता व अन्य पंचायत, व्यापार मंडल व कारदार कमेटी के समस्त सदस्यगण उपस्थित रहे।