सुजानपुर शहर की नालियां साफ

सुजानपुर—नगर परिषद सुजानपुर सफाई कर्मियों ने रविवार को बस स्टैंड सुजानपुर और मुख्य पीएनबी चौक की नालियों की सफाई की। नगर परिषद अध्यक्ष अशोक मेहरा की अगवाई में यह अभियान छेड़ा गया। सफाई कर्मियों ने क्विंटल के हिसाब से नाली में फंसी गंदगी को बाहर निकाला। कर्मियांे ने पानी और गंदगी से लबालब भरी नालियां साफ कर डालीं। उधर, नालियां साफ होने से शहर के लोगों ने नगर परिषद एवं विशेष रूप से सफाई कर्मियों का धन्यवाद किया है। मौके पर पहुंचे नगर परिषद अध्यक्ष अशोक मेहरा ने लोगों से आह्वान किया कि किसी भी तरह की गंदगी न फैलाएं, न ही नाली में फेंकने दंे और उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। ऐसे में व्यापारी वर्ग भी विशेष रूप से ऐसे लोगों पर नजर रखें जो गंदगी फैलाते हैं और अपनी दुकानों के बाहर भी किसी भी तरह का पोलिथीन न फेंके। जिस दुकानदार के व्यापारिक प्रतिष्ठान के आगे पोलिथीन या अन्य किसी भी प्रकार का कचरा होगा, उस दुकानदार का भी चालान काटा जाएगा। ऐसे में सफाई को लेकर पूरी तरह सतर्क रहें। उन्हांेने कहा कि न गंदगी फैलाएं और न किसी को फैलाने दें। गंदगी फैलाते कुछ दुकानदारों के फोटो नगर परिषद की टीम ने खींचे हैं, उन्हें नोटिस जारी कर नगर परिषद बुलाया जाएगा और जुर्माना किया जाएगा। नगर परिषद की टीम ऐसे लोगों पर पूरी नजर रखे हुए हैं, जो गंदगी को फैला रहे हैं।