सुबाथू छावनी बैरियर के ठेकेदार को 48 घंटे का समय  

सुबाथू —सुबाथू छावनी की बोर्ड बैठक मंगलवार को छावनी अध्यक्ष ब्रिगेडियर एचएस संधू (सेना मेडल) की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बोर्ड बैठक में छावनी सीईओ तनु जैन भी उपस्थित रही। बैठक में सर्वपथम नायब तहसीलदर बालक राम ने नॉमिनेटेड मेंबर की शपथ ली। बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। मीडिया में छपी खबर सुबाथू छवानी के प्रवेश द्वारा पर वाहनों चालकों से निर्धारित शुल्क से ज्याद शुल्क लेने का मामला बोर्ड बैठक में खूब गूंजा। इतना ही नहीं सुबाथू छावनी बैरियल पर प्रवेश शुल्क लेने वाले ठेकेदार द्वारा पैसे न जमा करवाने व दो चेक बाउंस होने के मामले पर भी बोर्ड में काफी देर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में ठेकेदार को बोर्ड द्वारा सोकोर्ट नोटिस जारी करने के साथ छावनी में पैसे जमा करवाने के लिए 48 घंटे का समय दिया है। अगर ठेकेदार अगले 48 घंटे में परिषद को पैसे नहीं देता तो उससे बैरियर वापस लिया जाएगा व उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवई भी की जाएगी। गौर रहे की देवठी के दीपक ने छावनी परिषद सुबाथू में प्रवेश शुल्क बैरियल 96 लाख रुपए में लिया था। ठेकेदार को 30 अप्रैल से पहले बैरियर की पहली किश्त करीब 24 लाख 48 हजार रुपए की जमा करवाने थी जो कि की जमा नहीं हुई।  ठेकेदार ने परिषद को दो चैक दिए थे जो कि की बैलेंस न होनी के चलते बाउंस हो गए। छावनी उपाध्यक्ष दिनेश गुप्ता ने बताया की बैठक में वाहन चालकों से निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क लिया जा रहा है जबकि परिषद ने ज्याद शुल्क लेने का कोई भी प्रस्ताव पास नहीं किया है। बोर्ड ने इस संदर्भ में संबंंधित अधिकारी को सोकोर्ट नोटिस व बैरियर ठेकेदार को 48 घंटे का समय दिया है अगर वह पैसे जमा नहीं करवाता तो उससे बैरियल वापस ले लिया जाएगा। दिनेश गुप्ता ने बताया की बैठक में एक केस को कंपाउंड किया गया है और एक मकान की म्युटेशन के लिए करने के आदेश जारी किए गए है।