सुरड़वां में जला डाला बागीचा

ठाकुरद्वारा—इंदौरा के सुरड़वां गांव में शरारती तत्वों द्वारा लगाई गई आग ने खूब तबाही मचाई। आग से लगभग 2400 मरला भूमि प्रभावित हुई, जिसमें यूकेलिप्टस सफेदा के 200 पौधे व नींबू का बगीचा आग की भेंट चढ़ गया, जिससे मालिकों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं, खेत में चरने के लिए बांधी गई एक गाय भी आंशिक रूप से जल गई, जिसका उपचार चल रहा है। गांववासियों की माने,ं तो किसी शरारती तत्त्व द्वारा ही आग लगाई गई, जो बाद में फैल गई। जानकारी के अनुसार उक्त आगजनी से पूर्व विधायक दुर्गा दास के बेटे सतपाल की सुरड़वां स्थित मिझली बंड में नींबू के बगीचे में लगभग 35 फलदार पौधे स्वाह हो गए, तो वहीं जसवंत सिंह पुत्र मंगत सिंह निवासी वार्ड नंबर चार, गांव सुरड़वां के 200 पौधे यूकेलिप्टस व लगभग 55 फलदार नींबू के पौधे आग की भेंट चढ़ गए तथा एक गाय भी आंशिक रूप से जल गई। इस बारे तहसीलदार इंदौरा ज्ञान चंद भारद्वाज ने बताया कि एरिया के पटवारी को मौका पर आकलन करने के लिए भेजा जाएगा और जो भी नुकसान की रिपोर्ट आएगी। नियमानुसार पीडि़तों को मुआवजा दे दिया जाएगा।