सुरेश कश्यप ने रोहडू हलके में मांगे वोट

By: May 9th, 2019 12:05 am

रोहड़ू —शिमला संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप ने बुधवार को रोहडू विधानसभा क्षेत्र में मेल्ठी, दिक्करी, पेजा, आंध्रा व चिड़गांव बाजार में जनसंपर्क अभियानों के तहत चुनाव प्रचार किया। सुरेश कश्यप ने कहा कि बागबानों व किसानों की आर्थिक सुधार का सबसे बड़ा स्त्रोत उस क्षेत्र की सड़कें होती है। उन्होंने कहा कि बागवानों को उनकी फसल के लिए उचित मार्केट दिलवाना, कोल्ड स्टोरेज का प्रबंध और घर द्वार पर सड़क सुविधा मुहैया करवाना उनकी प्राथमिकता में है। उन्हांने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने विकास एवं जन कल्याण को नजरअंदाज कर आम आदमी के साथ धोखा किया है। उन्होंने कहा कि आज जब चुनाव के समय उन्हें विकास याद आ रहा है तो राहुल गांधी बौखलाहट में प्रधानमंत्री के प्रति अशोभनीय टिप्पणी कर रहे हैं जिसके लिए उन्हें सुप्रीम कोर्ट से माफी मांगनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि देश की जनता ऐसे नेता को माफ  नहीं करेगी। कांग्रेस सरकारों के कार्यकाल में भ्रष्टाचार अपने चरम पर था इसीलिए आज भी उनके अधिकांश नेता जमानत पर हैं क्योंकि उन्होंने सत्ता का दुरूपयोग कर केवल अपने हित ही साधे। उन्होंने कहा कश्मीर में मातृभूमि की रक्षा के लिए जवान दिन-रात तैनात हैं लेकिन कांग्रेस उनकी शक्ति कम करना चाहती है। इस संबंध में कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में वायदा किया है। इससे वहां सेना को पत्थर फैंकने वालों के हौसले बुलंद होंगे। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। इसलिए ऐसी पार्टी को लोकसभा चुनाव में जवाब देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि देश को मजबूत नेतृत्व की आवश्यकता है। ऐसा नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही दिया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष में ऐसा कोई भी नेता नहीं है जो देश की कमान कुशलता व मजबूती से संभाल सके। सुरेश कश्यप ने कहा कि शिमला संसदीय क्षेत्र में उन्हें भारी समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हार के भय से कांग्रेस के दिग्गज नेता टिकट लेने से भी परहेज कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अपनी हार को सामने देखते हुए कांग्रेस के बड़े नेताओं ने टिकट लेने के लिए एक.दूसरे को धकेलने का कार्य किया। सुरेश कश्यप ने कहा कि केन्द्र सरकार ने नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में  विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं आरम्भ की हैं जो ये योजनाएं गरीब एवं किसान परिवारों के लिए वरदान साबित हो रही हैं। यही नहीं हिमाचल के विकास के लिए मोदी सरकार ने हजारों करोड़ों रुपए की सौगातें दी है। ऐसे में नरेंद्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि तथाकथित महागठबंधन में लगभग एक दर्जन नेता प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं जो उनका कभी पूरा होने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि देश की जनता ने यह तय कर लिया है कि नरेंद्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाया जाए ताकि देश विकास के मामले में नई ऊंचाइयों को छू सके। उन्होंने स्थानीय जनता से अपने पक्ष में वोट देने की अपील की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App