सुषमा और सोनिया ने किया मतदान

नयी दिल्ली – विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रविवार अपराह्न अपने वोट डाले। श्रीमती स्वराज ने औरंगजेब लेन पर एनपी को-एड सीनियर सेकंडरी स्कूल स्थित मतदान केंद्र पर वोट डाला। मतदान के बाद संवाददाताओं के सवालों के जवाब में उन्होंने कहा, “कोई बयान नहीं, केवल मतदान।”  श्रीमती गांधी ने भी इसी मतदान केंद्र पर वोट डाला। मतदान के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “कोई बड़ी लड़ाई नहीं है। यह सच्चाई और झूठ के बीच लड़ाई है। हम सच्चाई के साथ हैं और हम यह चुनाव जीतेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया। बेरोजगारी, नोटबंदी, जीएसटी और नफरत की राजनीति समेत वे बड़े मुद्दे जिनके आधार पर ये चुनाव लड़े जा रहे हैं, भारतीय जनता पार्टी से शुरू किये।” थल सेना उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल डी अंबु ने दिल्ली कैंट स्थित मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। गौरतलब है कि दिल्ली में देश के छह अन्य राज्यों के साथ लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत मतदान हो रहा है। दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है।