सुस्त मांग से सोना 150 रुपए सस्ता

नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर पीली धातु में नरमी से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 150 रुपए टूटकर दो सप्ताह से अधिक के निचले स्तर 32470 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। चांदी पांच महीने के निचले स्तर 37700 रुपए पर टिकी रही। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में गुरुवार को बीच कारोबार में सोना पांच महीने के निचले स्तर 1265.75 डालर प्रति औंस तक उतर गया था। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डालर में रही तेजी से विदेशों में सोने पर दबाव रहा। डालर के मजबूत होने से अन्य मुद्राओं वाले देशों के लिए सोना महंगा हो जाता है। इससे इसकी मांग कम होती है और कीमतों में नरमी आती है।