सेंट सोल्जर इंस्टीच्यूट के होनहार चमके

By: May 14th, 2019 12:02 am

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के 12वीं के परीक्षा परिणाम में चमकाया नाम

जालंधर -पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित किए गए 12वीं कक्षा के परिणामों में सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशंस के परिणाम शानदार रहे। सेंट सोल्जर इंटर कालेज फ्रेंड्स कालोनी के आर्ट्स के छात्रों  में करमजीत सिंह ने 86.5 फीसदी, तितिक्षा ने 83 प्रतिशत, सुखबीर  सिंह ने 80.44 फीसदी अंक लिए। कॉमर्स के तुषार ने 80 फीसदी अंक लेकर स्कूल का नाम चमकाया। सेंट सोल्जर कालेजिएट स्कूल आरईसी के आर्ट्स के छात्रों  काजल कुमारी ने 82 फीसदी, सेंट सोल्जर कॉलेजिएट स्कूल दानिशमंदा के कॉमर्स की वेदिका ने  88 फीसदी, दविंदर कौर ने 85 फीसदी, सिम्मी ने 83 फीसदी,  पूजा ने  82 फीसदी, साइंस में मोनिका ने 338/450 अंक और प्रीति ने 312/450 अंक  प्राप्त किए। हदिआबाद स्थित सेंट सोल्जर कॉलेज की आर्ट्स ग्रुप की निधि वर्मा ने 84.4ः अंक प्रापत किए। चेयरमैन  अनिल चोपड़ा, वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने इन शानदार नतीजों पर कालेज मैनेजमेंट डाक्टर वीना दादा, डाक्टर अनूप सिंह मुल्तानी, नम्रता, मनगिंदर सिंह, अवतार सिंह, छात्रों व उनके अभिभावकों को बधाई दी। श्री चोपड़ा ने कहा कि जो छात्र सेंट सोल्जर में हायर एजुकेशन में दाखिला लेना चाहते हैं, उन्हें 25 फीसदी स्कॉलरशिप दी जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App