सेंसेक्स 140 अंक और निफ्टी 29 अंक उछला

By: May 22nd, 2019 4:34 pm

 अधिकतर विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के बीच लोकसभा चुनाव परिणाम से पहले निवेशकों के लिवाल बनने से बुधवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 140.41 अंक की तेजी में 39,000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 39,110.21 अंक पर बंद हुआ। इस दौरान नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का निफ्टी भी 28.80 अंक की बढ़त में 11,737.90 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स बढ़त के साथ 39,086.21 अंक पर खुला। बाजार में आज दिन भर उठापटक होती रही। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 39,249.08 अंक के दिवस के उच्चतम और 38,903.87 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.36 प्रतिशत की तेजी में 39,110.21 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से पांच कंपनियां लाल निशान में और 24 कंपनियां हरे निशान में रहीं जबकि इंफोसिस के शेयर दिन भर के उतार चढाव के बाद अपरिवर्तित बंद हुए। निफ्टी भी छलांग लगाकर 11,727.95 अंक पर खुला । कारोबार के दौरान 11,784.80 अंक के दिवस के उच्चतम और 11,682.80 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.25 प्रतिशत की तेजी में 11,737.90 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 16 कंपनियां गिरावट में और 34 तेजी में रहीं।दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी कंपनियों में भी निवेशकों ने पैस लगाया जबकि मंझोली कंपनियों में बिकवाली का जोर रहा। बीएसई का मिडकैप 0.16 प्रतिशत यानी 23.59 अंक की गिरावट में 14,671.83 अंक पर जबकि स्मॉलकैप 0.54 प्रतिशत यानी 76.71 अंक की तेजी में 14,369.26 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2,707 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 1,359 में तेजी और 1,162 में गिरावट रही जबकि 186 कंपनियों के शेयरों के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App