सेंसेक्स 278 अंक, निफ्टी 100 अंक उछला

By: May 16th, 2019 4:52 pm

 

सेंसेक्स 278 अंक, निफ्टी 100 अंक उछला

विदेशी बाजारों से मिले मिश्रित संकेतों के बीच बजाज फाइनेंस और टाटा मोटर्स में हुई लिवाली के दम पर गुरुवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 278.60 अंक की बढ़त के साथ 37,393.48 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 100.10 अंक चढ़कर 11,257.10 अंक पर बंद हुआ।सेंसेक्स की शुरुआत आज तेजी के साथ 37,179.13 अंक पर हुई। कारोबार के शुरुआती पहर में बाजार पर दबाव रहा। अमेरिका-चीन तकरार के बीच हुआवेई पर लगाये गये अमेरिकी प्रतिबंध से कारोबारी धारणा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा। दवा कंपनी ल्यूपिन के संयंत्रों की जाँच रिपोर्ट को लेकर स्वास्थ्य क्षेत्र के सूचकांक में भी गिरावट रही। इन सबके बीच सेंसेक्स कारोबार के दौरान 37,052.30 अंक के दिवस के निचले स्तर तक उतर गया था।बजाज फाइनेंस के संतोषजनक तिमाही परिणाम से कंपनी के शेयरों में लिवाली का जोर रहा और सेंसेक्स में सबसे अच्छा प्रदर्शन इसी कंपनी का रहा। तेल एवं गैस, धातु, रिएल्टी और टेक कंपनियों में लिवाली रही जिससे कारोबार के उत्तरार्द्ध में सेंसेक्स 37,518.94 अंक के दिवस के उच्चतम पर पहुँचा और अंतत: गत दिवस की तुलना में 0.75 फीसदी की तेजी में 37,393.48 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 21 कंपनियाँ हरे निशान में रहीं जबकि शेष नौ लाल निशान में बंद हुईं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App