सेंसेक्स 537 अंक मजबूत, निफ्टी 150 अंक उछला

By: May 8th, 2019 12:01 am
सेंसेक्स 537 अंक मजबूत, निफ्टी 150 अंक उछला

मुम्बई – विदेशी बाजारों से मिले मिश्रित संकेतों के बीच एफएमसीजी, वित्तीय और ऑटो कंपनियों के उत्साहवर्द्धक तिमाही परिणाम से उत्साहित निवेशकों की जबरदस्त लिवाली के दम पर शुक्रवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 537.29 अंक की तेज छलांग लगाकर 37,930.77 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 150.05 अंक उछलकर 11,407.15 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की शुरुआत आज तेजी के साथ 37,494.42 अंक पर हुई। कारोबार के शुरुआती पहर को छोड़कर पूरे दिन बाजार में लिवाली का माहौल रहा। बजाज फाइनेंस, बजाज फनसर्व और बजाज ऑटो के सकारात्मक प्रदर्शन से निवेश धारणा मजबूत रही। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 37,415.36 अंक के दिवस के निचले और 38,001.13 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 1.44 फीसदी की तेजी में 37,930.77 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 23 कंपनियाँ हरे निशान में रहीं जबकि शेष सात लाल निशान में बंद हुईं। बजाज फाइनेंस, हीरो मोटो कॉर्प, मारुति और बजाज ऑटो जैसी कंपनियों में तेज लिवाली रही जबकि यस बैंक के शेयरों के दाम सर्वाधिक घट गये। निफ्टी की शुरुआत तेजी में 11,261.90 अंक पर हुई। कारोबार के दौरान 11,426.15 अंक के दिवस के उच्चतम और 11,259.85 अंक के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 1.33 प्रतिशत की तेजी में 11,407.15 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 34 कंपनियाँ तेजी में और 16 गिरावट में रहीं। दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी और मँझाेली कंपनियाें में भी निवेशकों ने पैसा लगाया। बीएसई का मिडकैप 1.08 प्रतिशत यानी 153.48 अंक की तेजी में 14,308.36 अंक पर और स्मॉलकैप 0.51 प्रतिशत यानी 70.42 अंक की बढ़त में 13,887.14 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2,662 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 1,403 में तेजी और 1,113 में गिरावट रही जबकि 146 कंपनियों के शेयरों के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App