सेक्टर मजिस्ट्रेट-सेक्टर अधिकारियों को दी ट्रेनिंग

ऊना -ईवीएम के संचालन पर पांचों विधानसभा क्षेत्रों से आए सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर अधिकारियों के लिए गुरुवार को बचत भवन में एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त बीईएल से आए इंजीनियरों रवि जैसवारा व मनी कांता ने उन्हें ईवीएम की बारीकियों के बारे में विस्तार से बताया। उन्हें ईवीएम व वीवीपैट को स्थापित करने, इसे इस्तेमाल करने व इसमें अकसर आने वाली तकनीकी दिक्कतों को दूर करने के बारे में टिप्स दिए गए।  उन्हें बताया गया कि ईवीएम और वीवीपैट को मतदान केंद्र में स्थापित करने के बाद एक बार पोलिंग एजेंट के सामने मॉक पोल कर लें। मॉक पोल करने के बाद इसे क्लीयर करें और उसके बाद ही मतदान की प्रक्त्रिया शुरू करें। दोनों इंजीनियरों ने शिविर में कहा कि अगर किसी भी अधिकारी या मजिस्ट्रेट को ईवीएम या वीवीपैट से संबंधित कोई संदेह है तो उसे दूर कर लें। इस अवसर पर निर्वाचन अधिकारी राजेश डोगरा भी उपस्थित रहे।