सेना के शौर्य पर सियासत न करें

By: May 10th, 2019 12:04 am

नादौन में विपक्षी दलों को पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल की नसीहत

नादौन – कांग्रेस सहित अन्य पार्टियां बेशक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व हमारी जितनी चाहे अलोचना खुले मन से करें, लेकिन कम से कम देश की सेना के पराक्रम पर संदेह कर उनका मनोबल मत गिराओ। यह बात पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने नादौन विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे के दौरान जलाड़ी, हथोल, गौना, लाहड़, जोलसप्पड़, कश्मीर, लहड़ा, लंजयाणा में जन सभाओं को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि मोदी ने साहस दिखाते हुए उड़ी व पुलवामा के हमले का जबाब देने के लिए सेना को फ्री हैंड दिया था, तभी सर्जिकल स्ट्राइकस कर सेना ने शहादतों का बदला ले लिया। जिसकी सिवाएं विपक्षी दलांे के देश व विदेशों ने सराहना की और खुद की सरकारों के शासनकाल में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करने की हि मत तक नहीं जुटाई। धूमल ने कहा कि प्रधानमंत्री की कुर्सी मोदी के पीछे दौड़ रही है। देश ही नहीं रशिया के प्रधानमंत्री पुतीन भी यह जानते हैं कि देश का अगला प्रधानमंत्री फिर नरेंद्र मोदी ही बनने जा रहा है। इसलिए पुतीन ने सितंबर में रशिया में होने वाले एक बड़े कार्यक्रम का निमंत्रण नरेंद्र मोदी को दे दिया है। एचआरटीसी के वाइस चेयरमैन विजय अग्निहोत्री ने अपने संबोधन में कहा कि सांसद अनुराग ठाकुर ने सराहनीय कार्य कर हमीरपुर का ही नहीं प्रदेश का भी नाम रोशन किया है। मजदूरों को पेंशन की योजना शुरू की गई है। सामाजिक समरसता और पिछड़ों के हक के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र में अथाह विकास हुआ है। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों में रणवीर सिंह सहित कई लोगों ने भाजपा का दामन थामा। इस अवसर पर राकेश ठाकुर, बीडीसी चेयरमैन विनोद पठानिया, ठाकुर भवानी सिंह, ठाकुर रघुवीर सिंह, हुकम सिंह बैंस, पवन शर्मा, हरदयाल सिंह, सुरेंद्र छिंदा, विजय शर्मा, डा. अशोक शर्मा, चौधरी चंदू लाल, प्रभात चौधरी, डा. नरेश, ठाकुर वंशी चंद, ओंकार शर्मा, ठाकुर प्रकाश चंद, राज कुमार वर्मा, राजेंद्र मंडयाल, कविश्वा कौशल, विजय शर्मा, राजेंद्र पटयाल, महेंद्र सिंह, केसी परवाना, आशू मंडयाल, किरपाल सिंह, राकेश सोनी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App