सेरीकोठी को आज भी पैदल

By: May 2nd, 2019 12:04 am

मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे ग्रामीण, हर बार चुनावों में सड़क के मुद्दे पर लागों को ठगते हैं राजनीतिक दल 

  डैहर –आजादी के 71 वर्षों बाद आज भी जिला मंडी के सुंदरनगर उपमंडल  की अति दुर्गम ग्राम पंचायत सेरीकोठी को सड़क सुविधा से नहीं जुड़ पाई है। इसके चलते आज भी  2400 आबादी वाले सेरीकोठी पंचायत के एक दर्जन गावं के बाशिंदों को  सड़क सुविधा से महरूम रहते हुए पैदल ही सफर करना पड़ रहा है। गांव में सड़क सुविधा न होने के कारण आज भी यदि गावं में कोई बीमार हो जाए तो उसे पालकी में बिठाकर दो से पांच किलोमीटर दूर सड़क तक लाने को ग्रामीण मजबूर हैं। दूसरी ओर सड़क न होने से गर्भवती महिलाओं की जान पर बन आती है, जिन्हें एमर्जेंसी के दौरान चिकित्सा सुविधा की आवश्यकता होती है। सेरीकोठी तक सड़क निर्माण न होने के बाबजूद आज तक किसी भी राजनेता या पार्टी ने ग्रामीणों के जख्मों पर महरम लगाने का प्रयास नहीं किया है। इसके चलते आज भी सेरीकोठी पंचायत के एक दर्जन के करीब गावं के बाशिंदे पैदल ही सफर करते हैं। सड़क सुविधा न होने की सूरत में ग्रामीणों को निर्माण सामग्री से लेकर अन्य खाने-पीने की भारी वस्तुओं को आज भी घोड़े व खच्चरों के माध्यम से पैसे चुकता करते हुए गावं तक पहुंचना पड़ रहा है। गौर रहे कि सलापड़ से बाया धारली होते हुए सेरीकोठी को सड़क से जोड़ा जा रहा है, लेकिन सड़क पनौली नामक स्थान तक ही आधी-अधूरी पहुंच पाई है। करीब 18 किलोमीटर दूरी वाली यह सड़क महज सेरीकोठी से दो किलोमीटर दूर है। बावजूद इसके आज दिन तक इसे पूर्ण नहीं किया जा सका है, जिसके चलते आज भी सेरीकोठी के ग्रामीण पैदल यात्रा करने को मजबूर हैं। पिछले छह महीनों से संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य पूर्ण रूप से ठप पड़ा हुआ है, जिससे सेरीकोठी पंचायत के ग्रामीणों को इस मर्तबा सड़क सुविधा पाने का सपना  भी टूटता हुआ नजर आ रहा है। उधर, डैहर लोक निर्माण विभाग सब-डिवीजन के एसडीओ हितेश शर्मा ने बताया कि सेरीकोठी सड़क निर्माण हेतु जमीन विभाग के नाम न होने के चलते कार्य बंद पड़ा हुआ है। सड़क निर्माण हेतु ग्रामीणों द्वारा दिसंबर 2018 विभाग के नाम जमीन गिफ्ट डीड सौंपी गई है। वर्तमान में सड़क निर्माण का कार्य मे लगे ठेकेदार द्वारा पुराने रेट पर कार्य करने से मना कर दिया गया है। इसके चलते कार्य छह महीनों से बंद पड़ा हुआ है । विभाग द्वारा निर्माण कार्य  शुरू करने हेतु नए सिरे से एस्टिमेट तैयार करते हुए बजट एएनसी आफिस में स्वीकृति हेतु भेजा गया है। स्वीकृति प्राप्त होते है सड़क का बचा हुआ निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App