सैमसंग के वायरलेस पावर बैंक-चार्जिंग डुओ लांच

चंडीगढ़ – सैमसंग इंडिया ने वायरलेस इकोसिस्टम में विस्तार करते हुए दो नए शानदार डिवाइस लांच करने की घोषणा की है। यह है वायरलेस पावर बैंक और वायरलेस चार्जिंग डुओ पैड। वायरलेस पावर बैंक और वायरलेस चार्जिंग डुओ पैड सैमसंग की वियरेबल रेंज जैसे गैलेक्सी बड्स और गैलेक्सी वॉच के साथ भी काम करते हैं। सैमसंग इंडिया के मोबाइल बिजनेस के डायरेक्टर आदित्य बब्बर ने कहा कि वायरलेस पावर बैंक और वायरलेस चार्जिंग डुओ पैड नए जमाने के उन उपभोक्ताओं के लिए एकदम फिट है, जो हमेशा कनेक्टेड रहते हैं और घूमते रहते हैं। हमें उम्मीद है कि हमारे नए वायरलेस चार्जिंग डिवाइस हमारे उपभोक्ताओं को एक वास्तविक वायरलेस जीवन का सहज अनुभव देकर खुशी देंगे। सैमसंग वायरलेस पावर बैंक आपको चलते-फिरते वायरलेस चार्जिंग का उपयोग करने का भरोसा और सुविधा प्रदान करता है। नए वायरलेस पावर बैंक को एक मजबूत, लेकिन पतली एल्यूमीनियम बॉडी में पैक किया गया है, जिसे एक पोर्टेबल, वायरलेस एक्सपीरियंस देने के लिए डिजाइन किया गया है। वायरलेस डुओ पैड आपको अपने डुअल चार्जिंग पैड के साथ आसानी से कई उपकरणों को चार्ज करने की सुविधा प्रदान करता है। इसे वियरेबल इकोसिस्टम को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है, जहां उपभोक्ता एक ही समय में ढेर सारे चार्जर के बिना गैलेक्सी एस10 और गैलेक्सी वॉच को एक साथ चार्ज कर सकते हैं।  वायरलेस पावर बैंक की कीमत 3699 रुपए हैए आप इसे दो शानदार रंगों सिल्वर और पिंक रंग में खरीद सकते हैं। वहीं, वायरलेस चार्जर डुओ पैड की कीमत 5999 रुपए है, जो काले और सफेद रंग में उपलब्ध है।