सैलानियों का स्वागत कर रहे गड्ढे

By: May 9th, 2019 12:05 am

धर्मशाला—विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी मकलोडगंज में इन दिनों देश -विदेश से पर्यटक पहुंच खुशनुमा मौसम का मजा लेने पहुंच रहे हैं। हर वर्ष की तरह इस बार भी पर्यटकों की आवाजाही में बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन धर्मशाला मकलोडगंज की खूबसूरती पर ग्रहण यहां की खराब सड़कें लगा रही हैं। करीब एक साल से अधिक समय से मकलोडगंज की सड़क उखड़ गई है, जिसके बाद अभी तक विभाग उसे ठीक करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। धर्मशाला के कैंट एरिया के मध्य पांच किलोमीटर के अंतराल में रोड की हालत बहुत ही खस्ता हो गई है, जिससे स्थानीय लोगों सहित देश-विदेश के पर्यटक भी परेशान हो रहे हैं। पिछले साल इसी मार्ग पर भू-सख्लन हो गया था जिसके बाद करीब चार माह तक सड़क बंद रही थी, लेकिन विभाग ने इसे अस्थायी रूप से चलाया था, जिसके बाद सड़क के हालात में बदलाव नहीं हो पाया है। सड़क पर गहरे गड्ढे होने से लग्जरी व लो फ्लोर वाहनों का नुकसान हो रहा है। उधर, एक्सईएन नेशनल हाई-वे विजय चौधरी का कहना है कि इस सड़क को दुरुस्त करने के लिए चुनाव आयोग को परमिशन के लिए भेजा था जो ेकि चुनाव आयोग ने रिजेक्ट कर दिया था। इसके बाद अब सड़क पर पैच वर्क कर शुरू कर दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App