सोना 100 रुपये चमका, चांदी 50 रुपये उछली

By: May 29th, 2019 12:02 am

Image result for gold and silverनई दिल्ली  – वैश्विक स्तर पर दाेनों कीमती धातुओं में रही घटबढ़ के बीच घरेलू जेवराती माँग आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 100 रुपये चमककर 32,870 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया। इस दौरान चाँदी भी 50 रुपये की तेजी में 37,550 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के इस साल के उच्चतम स्तर पर पहुँचने के कारण पीली धातु की माँग कमजोर रही। हालाँकि अमेरिका और चीन के बीच जारी व्यापारिक तनातनी की वजह से निवेशकों का रुख अब भी सुरक्षित निवेश में अधिक है। अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में लंदन का सोना हाजिर 1,284.35 डॉलर प्रति औंस पर टिका रहा। जून का अमेरिकी सोना वायदा 0.40 डॉलर की तेजी के साथ 1,284.00 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में चाँदी हाजिर 0.03 डॉलर की गिरावट के साथ 14.49 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App