सोना 70 रुपये महंगा, चांदी 50 रुपये चमकी

 वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं की चमक फीकी पड़ने के बावजूद वैवाहिक जेवराती मांग निकलने से गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 70 रुपये चमककर 33,330 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी भी 50 रुपये की बढ़त में 38,250 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर आज 0.20 डॉलर की गिरावट में 1,296.35 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। जून का अमेरिकी सोना वायदा 1.50 डॉलर लुढ़ककर 1,296.30 डॉलर प्रति औंस बोला गया।बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका-चीन विवाद के कारण वैश्विक बाजारों में पीली धातु की मांग बनी हुई है लेकिन साथ ही मजबूत डॉलर का दबाव भी है। अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में चाँदी हाजिर 0.03 डॉलर की गिरावट के साथ 14.78 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी।