सोना 75 रुपये उछला, चाँदी 70 रुपये लुढ़की

वैश्विक स्तर पर पीली धातु के दाम में रही तेजी के बावजूद अक्षय तृतीया से पहले सर्राफा कारोबारियों के स्टॉक बढाने के लिए की गयी खरीदारी से सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में 75 रुपये चमककर 32,720 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया। हालांकि औद्योगिक मांग सुस्त रहने से चाँदी 70 रुपये लुढ़कर 38,130 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, आज सोना हाजिर 3.25 डॉलर की बढ़त में 1,282.00 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। जून का अमेरिकी सोना वायदा 1.60 डॉलर चढ़कर 1,282.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि सात मई को अक्षय तृतीया से पहले सर्राफा कारोबारियों ने अपनी खरीद बढ़ा दी है जिससे स्थानीय बाजार में पीली धातु के दाम बढ़े हैं।
अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में चाँदी हाजिर 0.05 डॉलर की गिरावट के साथ 14.83 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी।