सोलन पर पानी का मंडराया संकट

गिरि प्रोजेक्ट के लिए नहीं हो पाया पानी, तूफान से बिजली लाइनों पर गिरे पेड़

सोलन – सोलन शहर में आने वाले दिनों में पेयजल संकट गहरा सकता है। कारण यह है कि गिरि पेयजल योजना से शुक्रवार रात पानी लिफ्ट नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर रात चले तूफान के कारण बिजली लाइनों पर पेड़ गिर गए। इसके चलते रात करीब साढ़े आठ बजे से शनिवार सुबह आठ बजे तक पानी लिफ्ट नहीं हो पाया है। दूसरी ओर अश्वनी पेयजल योजना में साफ-सफाई का कार्य चला होने से पानी लिफ्ट नहीं हो पा रहा है। पानी की लिफ्टिंग न होने के चलते सोलन सहित कुमारहट्टी व धर्मपुर में भी पानी की किल्लत हो सकती है। यही नहीं आगामी दिनों में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैली के लिए भी पानी का भंडारण किया जा रही है। गौरतलब हो कि शुक्रवार रात चले तूफान के कारण जहां काफी नुकसान हुआ है वहीं गिरि पेयजल योजना की विद्युत लाइनों पर पेड़ गिरने व अश्वनी पेयजल योजना में सफाई का कार्य चला होने से पानी की लिफ्टिंग नहीं हो पाई है। इनमे पहली गिरि पेयजल योजना व दूसरी अश्वनी पेयजल योजना है।