सोलन में गूंजी स्वर लहरियां

By: May 29th, 2019 9:48 pm

‘दिव्य हिमाचल’ के लोकप्रिय इवेंट ‘हिमाचल की आवाज-7’ के खिताब को 61 ने जताई दावेदारी

सोलन : ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के लोकप्रिय इवेंट ‘हिमाचल की आवाज-7’ के ऑडिशन के दौरान प्रतिभागी सामूहिक चित्र में

सोलन  – ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के लोकप्रिय इवेंट ‘हिमाचल की आवाज’ सीजन-7 के लिए बुधवार को सोलन में ऑडिशन हुए। ऑडिशन में 61 प्रतिभागियों ने दमदार प्रस्तुतियां दीं। ऑडिशन में प्रतिभागियों के सुर-ताल का बेजोड़ संगम देखने को मिला। ऑडिशन में जूनियर एवं सीनियर वर्ग में सोलन, शिमला, सिरमौर एवं किन्नौर जिला के प्रतिभागियों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने निर्णायकों का दिल जीतने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। अधिकतर कलाकारों का फोकस पुराने  एवं सदाबहार गानों पर ही कें्रदित रहा। निर्णायक मंडल ने प्रतिभागियों का हुनर परखने के साथ गायकी की टिप्स भी दिए। ‘हिमाचल की आवाज’ सीजन-7 के ऑडिशन बुधवार सुबह 11 बजे गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल के ऑडिटोरियम में हुए। ऑडिशन देने पहुंचे युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम के दौरान बेसब्री से अपनी बारी का इंतजार करते प्रतिभागियों ने ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ की भी जमकर तारीफ की। ऑडिशन में पहुंचे मेहमानों, निर्णायकों व अभिभावकों ने ‘दिव्य हिमाचल मीडिया गु्रप’ की जमकर सराहना की। ऑडिशन में पहुंचे प्रतियोगियों का कहना था कि प्रदेश में अनेक तरह के सिंगिंग कंपीटीशन होते है, लेकिन ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा प्रदेश की प्रतिभाओं को बेहतरीन मंच देकर उन्हें मुकाम तक पहुंचाना सबसे अलग है। ऑडिशन के दौरना ग्रीन हिल्स इंजीनियरिंग कालेज के चेयरमैन किरपाल सिंह पसरीचा, सोलन होम्योपैथिक कालेज एंड हॉस्पिटल के एडमिन विशाल शर्मा व डा. पवन द्विवेदी, गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल सोलन की प्रधानाचार्य गुरप्रीत माथुर, जेडी ग्रुप चंडीगढ़ से हरजोत सिंह ढिल्लों व जगतार सिंह ढिल्लों, हैवंस ग्रुप के गगन व अनिल बतौर विशेष अतिथि मौजूद रहे। इन सभी मेहमानों ने प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया और इन्हें इनके उज्वल भविष्य की कामना की। 

इन्होंने दिखाई प्रतिभा

सोलन में ‘हिमाचल की आवाज’ सीजन-7 ऑडिशन में मनीषा, तमन्ना, सोनिया, मुस्कान ठाकुर, श्रेय ठाकुर,  इशिता शर्मा, रेहा सिंगला, वंशिका शर्मा, अपूर्वा, सना सिंह, समृद्धि, ऋत्विक, सूर्यांश, वंश भारद्वाज, सांसम, रमणीक, कनिका, ताशिम, सिद्धि, प्राची, मृज्ञा, चिरंजी लाल, यश चौहान, राकेश ठाकुर, भावना कश्यप, प्रकाश चौहान, अश्वनी कुमार, शुभम, शीतल धीमान, अप्राजिता राठौर, शशिकांत, सुमति सूद, मीनाक्षी चौहान, अनामिका, कनिका, पूजा शर्मा, भूपेंद्र सिंह, करण कुमार, सुभाष कुमार, रिचा, कार्तिक ठाकुर, मुकुल कुमार, राहुल कश्यप व कृष्णा ने दमदार प्रस्तुतियां दीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App