सोलन में तिरपाल ने रोकी फायर ब्रिगेड

 मॉकड्रिल में लग गए आठ मिनट, दो माह से बढ़ रहा समय पेश कर रहा दिक्कत

सोलन – सोलन शहर के मुख्य बाजार में अग्निशमन विभाग द्वारा बुधवार को की गई मॉकड्रिल में आठ मिनट का समय लगा है। मॉकड्रिल का पिछले दो महीनों से बढ़ रहा समय विभाग को परेशानी में डाल रहा है। बताया जा रहा है कि बुधवार को मॉकड्रिल के दौरान अप्पर बाजार में लगी रेहडि़यों व अवैध रूप से पार्क किए वाहनों के कारण अग्निशमन विभाग के वाहन को निकलने में परेशानी हुई है। यही नहीं कई जगहों पर दुकानों पर लगी तिरपाल के कारण अग्निशमन विभाग की गाड़ी को ब्रेक लगानी पड़ी है। वहीं, दुकानों के बाहर रखा सामान भी इस दौरान रोड़ा बना है। इसके चलते विभाग के वाहन को आठ मिनट का समय लगा है। गौरतलब हो कि प्रशासन द्वारा अतिक्रमण को सीमित रखने के लिए प्रशासन द्वारा पुराने बस स्टैंड से चौक बाजार तक 15 दिन बाद अग्निशमन वाहन की मॉकड्रिल करवाई जाती है। मॉकड्रिल से पहले दुकानदार अपना सामान अंदर समेट लेते है और गाड़ी यहां से गुजरने पर फिर से सड़कों पर सजा देते है। यह मॉकड्रिल केवल शहर की मुख्य मार्केट से बस स्टैंड से चौंक बाजार तक होती है। ध्यान रहे कि अग्निशमन विभाग द्वारा महीने में दो बार मॉकड्रिल की जाती है। यह मॉकड्रिल ओल्ड बस स्टैंड से पुरानी कचहरी तक कि जाती है। लेकिन अब विभाग द्वारा महीने में एक बार पुरानी कचहरी से ओल्ड बस स्टैंड और दूसरी बार ओल्ड बस स्टैंड से पुरानी कचहरी तक की जानी है। फायर सीजन शुरू होते ही अग्निशमन विभाग ने लोगों को जागरूक करना शुरू कर दिया है। इस जागरूकता अभियान के दौरान अग्निशमन विभाग की टीम द्वारा स्कूलों में जा कर विद्यार्थियों को आग से बचाने के लिए बताएगी।