सोलन में सात दिनों से नहीं हो रहे सीटी स्कैन

सोलन -क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में पिछले सात दिनों से सीटी स्कैन नहीं हो पा रहे है। इसके चलते मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह है कि अस्पताल में सीटी स्कैन न होने से मरीजों को अधिक दामों पर सीटी स्कैन करवाने पड़ रहे है। जिसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। चिकित्सकों द्वारा सुझाए गए सीटी स्कैन के लिए उन्हें निजी क्लीनिकों की ओर रूख करना पड़ रहा है। गौर रहे कि अस्पताल में सीटी स्कैन की मशीन एक हफ्ते से खराब पड़ी है। जिससे मरीजों को बाहर खुले निजी क्लीनिकों पर हजारों रुपए का चूना लग रहा है। ऐसा सिलसिला पिछले काफी समय से चलता आ रहा है। अस्पताल से प्राप्त जानकारी के अनुसार मशीन पुरानी होने के कारण मशीन की हालत खस्ता होती जा रही है। जिसके कारण यह खराब पड़ी है। मरीजों को डाक्टर की और से सुझाए गए सीटी स्कैन के लिए निजी क्लीनिकों में अधिक दाम चुकाने पड़ रहे है। जिससे मरीज को मानसिक ही नही आर्थिक परेशानी भी झेलनी पड़ रही है लेकिन अस्पताल प्रशासन की और से मरीजों का राहत प्रदान करने के लिए उचित कदम नही उठाए जा रहे है। अस्पताल में रोजाना एक हजार से 1500 की ओपीडी रहती है। साथ ही मरीजों को विभिन्न प्रकार के सीटी स्कैन के लिए धक्के खाने पड़ रहे है।